प्रजासत्ता|
हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के नए मामलों और मौतों के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। प्रदेश में रिकॉर्ड 60 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है। इससे पहले तीन मई को एक दिन में सबसे ज्यादा 55 संक्रमितों की मौत हुई थी।
कांगड़ा जिले में रिकॉर्ड 21, सिरमौर नौ, सोलन छह, मंडी नौ, शिमला पांच, बिलासपुर चार, ऊना और हमीरपुर में तीन-तीन संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। उधर, प्रदेश में रिकॉर्ड 4332 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कांगड़ा जिले में रिकॉर्ड 1605, मंडी 560, सोलन 490, सिरमौर 385, शिमला 314, हमीरपुर 289, चंबा 267, बिलासपुर 242, ऊना 119, कुल्लू 45 और लाहौल-स्पीति में 16 नए मामले आए हैं। इससे पहले छह मई को 3785 नए मामले आए थे।
इसके साथ ही प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 122906 पहुंच गया है। इनमें से अब तक 91573 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। सक्रिय कोरोना मामले अब 29513 हो गए हैं और 1780 संक्रमितों की मौत हुई है। बिलासपुर में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 2250, चंबा 1383, हमीरपुर 2120, कांगड़ा 8237, किन्नौर 332, कुल्लू 737, लाहौल-स्पीति 382, मंडी 3054, शिमला 2787, सिरमौर 2923, सोलन 3709 और ऊना जिले में 1599 पहुंच गई है। बीते 24 घंटों में 2363 संक्रमित ठीक हुए हैं। इस दौरान कोरोना की जांच के लिए 15459 लोगों के सैंपल लिए गए।