प्रजासत्ता|
हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को चार कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। मिली जानकारी मुताबिक सिरमौर के पांवटा साहिब में 48 वर्षीय महिला की मौत हुई है। महिला चार दिन से अस्वस्थ थी। उसे बीपी व शूगर की दिक्कत थी। शुक्रवार सुबह महिला को सांस लेने में दिक्कत आने पर अस्पताल पहुंचाया। महिला की मौत के बाद कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में बिलासपुर के व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है।
हिमाचल में शुक्रवार को चार कोरोना संक्रमितों की मौत
