Document

हिमाचल विधानसभा चुनाव में हजारों लीटर शराब पकड़ी गई, 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की जब्ती और जुर्माना

प्रजासत्ता ब्यूरो।
हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए प्रदेश की पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। वहीं विधानसभा चुनाव को निष्पक्षता से पूरा करने के लिए चुनाव आयोग स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

kips1025

प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते लागू आदर्श आचार संहिता के दौरान पुलिस विभाग ने प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर नाकेबंदी के दौरान 17 लाख 55 हजार की नकदी और 30 लाख 47 हजार कीमत की 6 हजार 802 लीटर अंग्रेजी और देसी शराब के साथ जब्त की है।

राज्य कर और आबकारी विभाग ने अब तक एक करोड़ 13 लाख 8 हजार की कीमत वाली 35 हजार 118 लीटर शराब के साथ 1 लाख 37 हजार की चरस भी पकड़ी है।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए लागू आदर्श आचार संहिता के दौरान उद्योग विभाग ने खनन अधिनियम के तहत अब तक 16 लाख 64 हजार रुपये के 177 चालान किए हैं। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हिमाचल पुलिस भी पूरी तरह मुस्तैद है पुलिस ने अब तक 32 लाख 86 हजार रुपये क 501 चालान करने के साथ एक प्राथमिकी भी दर्ज की है।

इसी तरह वन विभाग ने भी खनन अधिनियम के तहत 6 लाख 16 हजार रुपये के 39 चालान किए हैं। प्रदेश भर में सभी विभागों की संयुक्त कार्रवाई के तहत 50 करोड़ 83 लाख 91 हजार की जब्ती के साथ और जुर्माने किए गए हैं।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube