Himachal News: राजधानी शिमला में एक सोसायटी के खिलाफ बड़ा घोटाला सामने आया है। छोटा शिमला थाने में इस बारे में 52 से अधिक लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें करीब 3.5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है। पीड़ितों का कहना है कि उन्होंने अपनी छोटी-छोटी बचत इस ह्यूमन वेलफेयर मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड गिफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी में जमा करने के लिए खाते खोले थे, लेकिन अचानक सोसायटी का पोर्टल बंद हो गया, जिससे उनके पैसे डूबने का खतरा पैदा हो गया है।
