Himachal: निर्दलीय विधायकों पर लटकी दल बदल कानून के तहत कार्रवाई की तलवार, जानिए मामले का बड़ा अपडेट..!

Photo of author

Tek Raj


Himachal: फाइनल हियरिंग व ऑर्डर के लगा निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे का मामला, दल बदल कानून के तहत होगी कार्रवाई

Himachal 3 Independent MLA Resignation Case: हिमाचल में सरकार से नाराज होकर इस्तीफा देने वाले तीन निर्दलीय विधायक आज भी विधानसभा में स्पीकर के सामने पेश नहीं हुए। जिसके चलते स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने यह केस फाइनल हियरिंग और ऑर्डर के लिए लगा दिया है।

kips600 /></a></div><p>स्पीकर स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि इस महीने के आखिरी सप्ताह या फिर जून के पहले हफ्ते में इस मामले की अंतिम सुनवाई रखी जाएगी। इसमें तीनों निर्दलीय विधायकों को अपना पक्ष रखने का आखिरी मौका दिया जाएगा। उस दिन भी विधायक पेश नहीं हुए तो वह अपना फैसला सुनाएंगे।</p><h3><strong><a href=निर्दलीय विधायकों पर दल बदल कानून के तहत होगी कार्रवाई

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने कहा कि, तीनों निर्दलीय विधायकों ने इस्तीफा स्वीकार होने से पहले ही बीजेपी को ज्वाइन कर लिया था। ऐसे में इनके ऊपर दल बदल कानून लगता है और उसी का जवाब इनसे मांगा गया था। सत्ता पक्ष के विधायकों ने भी उनके दल बदल पर सवाल उठाए हैं। जिसको लेकर स्पीकर को शिकायत दी गई। उसको लेकर भी विधायकों से सवाल जवाब किए गए, जिसमें विधायकों ने भी माना है कि उन्होंने इस्तीफा स्वीकार होने से पहले ही बीजेपी ज्वाइन कर ली थीं।

जानिए! मामले में कब क्या हुआ

  • 22 मार्च को दिया था इस्तीफा: तीनों निर्दलीय विधायकों ने बीती 22 मार्च को अपने पद से इस्तीफा दिया था। मगर अब तक स्पीकर ने इनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया। इसके बाद विधायकों उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। विधायकों ने कोर्ट से आग्रह किया कि उन्होंने अपनी इच्छा से बिना किसी दबाव के अपना इस्तीफा दिया है, इसलिए उनका इस्तीफा स्वीकार किया जाना चाहिए।
  • 10 अप्रैल को दिया था जवाब: विधानसभा अध्यक्ष ने दो मंत्रियों की शिकायत पर निर्दलीय विधायकों को कारण बताओ नोटिस दिया था, जिसका जवाब बीते 10 अप्रैल को तीनों विधायक स्पीकर को दे चुके हैं। इसमें विधायकों से पूछा गया था कि समय से पहले रिजाइन क्यों किया? क्या आप पर किसी प्रकार का कोई दबाव था।
  • 23 मार्च को ज्वाइन की थी भाजपा: 22 मार्च को इन विधायकों ने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को दिया था। जबकि 23 मार्च को इन्होंने भाजपा ज्वाइन की थी। इस्तीफा स्वीकार करने की मांग को लेकर तीनों विधायक विधानसभा के बाहर धरना भी दे चुके हैं।
  • राज्यसभा चुनाव से शुरू हुआ विवाद: निर्दलीय विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन को वोट दिया था। इससे बहुमत वाली कांग्रेस सरकार चुनाव हार गई।राज्यसभा चुनाव से पहले तक तीनों निर्दलीय विधायक सरकार के साथ एसोसिएट के तौर पर काम कर रहे थे। मगर राज्यसभा चुनाव के बाद इन्होंने भाजपा ज्वाइन कर दी थी।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now
x
Popup Ad Example