Document

Himachal News: हिमाचल में बनी 34 दवाएं गुणवत्ता परीक्षण में फेल..!

Himachal News: चिंता का विषय! हिमाचल में बनीं इन बीस दवाओं के सैंपल हुए फेल

Himachal News: हिमाचल प्रदेश देश का एक प्रमुख फार्मा हब माना जाता है, जहां बड़ी संख्या में दवाएं बनती हैं। लेकिन हालिया घटनाओं ने दवा निर्माण के मानकों और गुणवत्ता नियंत्रण पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। देशभर में किए गए गुणवत्ता परीक्षण में 90 दवाएं मानकों पर खरा नहीं उतरी हैं, जिनमें से 34 दवाएं हिमाचल प्रदेश की फार्मा कंपनियों में बनी हुई हैं। इन दवाओं के सैंपल राज्य ड्रग नियंत्रक और केंद्रीय औषधि नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) द्वारा लिए गए थे।

kips1025

क्या कहते है राज्य ड्रग नियंत्रक 

राज्य ड्रग नियंत्रक मनीष कपूर ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय औषधि नियंत्रण संगठन के मानकों पर खरा न उतरने वाली दवाओं की संख्या 34 है। उन्होंने कहा कि अभी इस मामले पर उन्होंने दिल्ली बात की है , वहां से जानकारी मिली है कि जल्द ही मानकों पर खरा न उतरने वाली दवाओं से समबंधित डाटा वेबसाइट पर अपडेट हो जायगा। उसके बाद ही पूरी तरह से इस मामले पर कुछ कह पाएंगे।

उन्होंने कहा कि मानकों पर खरा न उतरने वाली दवा कंपनियों को नोटिस जारी किया जायेगा और कानून जो भी कार्रवाई बनती है वह की जाएगी। इसके अलावा लाइसेंस रद्द करने को लेकर भी निर्णय लिया जायेगा, इसके अलावा इन दवाओं का बाजार में उपलब्ध स्टॉक वापस मंगवाने के आदेश तुरंत प्रभाव से जारी कर दिए हैं।

उन्होंने बताया कि दवाइयों के सैम्पल मानकों खरा न उतरने के पीछे कई कारण रहते हैं, जिसमे खराब लेबलिंग से लेकर उत्पादों की गुणवत्ता तक शामिल है। वहीँ उन्होंने बताया कि यदि सीडीएसओ के मनको पर खरा उतरने वाली दवाओं को गलती से किसी ने खा लिया हो और उसे कोई नुकसान हुआ हुआ हो तो जानकारी समाने आने पर विभाग दवा कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करता है।

नोट:- दवाओं नाम और जानकारी आने के बाद इस खबर में अपडेट की जाएगी। 

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube