Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के निदेशक मंडल की बैठक में नई बसों की खरीद को मंजूरी मिल गई है। शनिवार को उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में एचआरटीसी के बेड़े में 700 नई बसें शामिल करने का फैसला लिया गया। इनमें डीजल, वोल्वो और इलेक्ट्रिक बसें शामिल हैं। इस प्रस्ताव को अंतिम मंजूरी के लिए राज्य मंत्रिमंडल के पास भेजा जाएगा। बसों की खरीद पर करीब 600 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
