प्रजासत्ता ब्यूरो |
Operation Lotus in Himachal Pradesh: धर्मशाला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के समारोह के दौरान उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने अपने विरोधियों को मंच से जवाब देते हुए उनपर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता 15 साल तक सत्ता में रहने के दावे करते थे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अब कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने (Operation Lotus) की बात की जाती है, लेकिन कोई षड्यंत्र कांग्रेस की सरकार को अस्थिर नहीं कर सकता। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कोई परिंदा तक कांग्रेस सरकार पर चोंच नहीं मार सकता। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार स्थिर है और पूरे पांच साल तक चलेगी।
भाजपा करती है Operation Lotus की बात
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी और उनके नेता कभी संकेत में तो कभी स्पष्ट शब्दों में हिमाचल प्रदेश में ऑपरेशन लोटस (Operation Lotus) की बात करते रहते हैं। इसी लिए उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने खुले मंच से बयान को देकर भाजपा को चेता दिया है कि भूल कर भी उनकी सरकार अस्थिर करने की कोशिश न करे।
बीजेपी नेताओं ने पहना काला चश्मा
मुकेश अग्निहोत्री ने भाजपा पर तंज करते हुए कहा कि बीजेपी नेताओं ने आंखों में काला चश्मा पहना है। यही वजह है कि उन्हें प्रदेश में हो रहा काम नजर ही नहीं आ रहा। अग्निहोत्री ने कहा कि बीजेपी नेताओं को अपना चेकअप कराने की जरूरत है| हिमाचल की जनता ने भाजपा को प्रदेश की सत्ता से बाहर फेंक दिया है और पार्टी सत्ता से बाहर हो चुकी है। लेकिन एक साल बाद भी बीजेपी नेता यह विश्वास नहीं कर पा रहे है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जब बीजेपी सत्ता से बाहर गई, तो प्रदेश पर 92 हजार करोड़ रुपए का कर्ज और देनदारियां छोड़ गई।
भाजपा सरकार के अत्याचार न भूले कर्मचारी
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आते ही ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली कर दी। बीजेपी नेताओं को यह बताना चाहिए कि ओपीएस बहाली के बारे में वह बात क्यों नहीं करते? मुकेश अग्निहोत्री ने बीजेपी सरकार के दौरान कर्मचारियों पर हुए अत्याचारों को याद दिलाते हुए कहा कि उन अत्याचारों को न भूलें। अग्निहोत्री ने कहा कि पूर्व बीजेपी सरकार ने कर्मचारियों पर पानी की बौछारें की। इसके अलावा कर्मचारी नेताओं को ट्रांसफर भी किया गया। अग्निहोत्री ने कर्मचारियों को कहा कि वह इस कृत्य को भूल न जाएं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कर्मचारियों को अधिकार दिया है।
पूरी होगी हर गारंटी
अग्निहोत्री ने कहा कि अगर प्रदेश में त्रासदी न आती, तो कई अन्य गारंटी भी सरकार अब तक पूरी कर लेती। उन्होंने कहा उन्हें जनता से किया गया हर वादा याद है और पांच साल में हर गारंटी को पूरा किया जाएगा।
Himachal Politics: सरकार की नाकामियों के जश्न से प्रियंका गांधी ने बनाई दूरी :- जयराम ठाकुर