Anganwadi Workers News: आंगनवाड़ी हेल्पर की पदोन्नति में उम्र की सीमा रखना हास्यस्पद

Photo of author

Tek Raj


Anganwadi Workers News:

शिमला | 19 सितम्बर
Anganwadi Workers and Helpers News: आंगनवाड़ी वर्कर्ज एवं हेल्पर्ज यूनियन संबंधित सीटू (CITU) की राज्य महासचिव वीना शर्मा ने जारी एक प्रेस ब्यान मे कहा कि, अभी महिला एवं बाल विकास विभाग  (Women and Child Development Department) हिमाचल प्रदेश ने आंगनवाड़ी हेल्पर (Anganwadi Helper) से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता (Anganwadi Workers) के लिए जो पदोन्नति के लिए उम्र की सीमा 35 वर्ष की है, वे तर्क संगत नहीं है।

kips600 /></a></div><p>वीना शर्मा <strong>(Veena Sharma)</strong> ने कहा कि नियुक्ति के लिए आयु की तो सीमा हो सकती है, परन्तु आज तक किसी भी विभाग मे पदोन्नति के लिए उम्र की सीमा नहीं होती। वीना शर्मा ने कहा कि लगता है विभाग से इस तरह का मामला या किसी त्रुटि के कारण हुआ है । परन्तु यदि यह जानबूझ कर किया गया है तो संगठन इसे बिल्कुल भी बर्दाशत नहीं करेगा क्योंकि इस तरह के नियम तर्क संगत नहीं है।</p><p>विना शर्मा ने कहा कि विभाग इस बात का जवाब दे कि यदि कोई हेल्पर्स 32 वर्ष की उम्र मे हेल्पर बनती है तो पांच साल बाद या आठ साल बाद अगर उसे कार्यकर्ता बनने का मौका मिलता है तो वह किस प्रकार कार्यकर्ता बन पाएगी। क्योंकि वह रखी गई मौजूदा 35 वर्ष की आयु सीमा को पार कर चुकी होगी।</p><blockquote class=

आंगनवाड़ी हेल्पर के लिए प्रमोशन में आयु सीमा लगाना गलत निर्णय pic.twitter.com/Qo7RScMflr

— Prajasatta (@PrajasattaNews) September 19, 2023

वीना शर्मा और सीटू जिला महासचिव (CITU District General Secretary) ने कहा कि यह बेहूदा नोटफिकेशन आम आदमी और महिला और आंगनवाड़ी के लोगों के प्रति विभाग की नकारात्मतक मानसिकता को दर्शाती है।

नोटिफिकेशन जारी करना हास्यस्पद
आशीष कुमार और वीना शर्मा ने कहा कि ऐसा आज तक नही देखा गया की कर्मचारियों के लिए पदोन्नति मे उम्र की सीमा रखी गई हो। परन्तु महिला एवं बाल विकास विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा हेल्पर्ज से कार्यकर्ता (Anganwadi Workers News) बनने के लिए यह नई नोटिफिकेशन जारी करना हास्यस्पद है।

Ganesh Chaturthi Puja Vidhi: जानिए! गणेश चतुर्थी किस पूजा विधि से मिलेगा लाभ

सीपीएस नियुक्ति मामला: हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई 3 अक्टूबर के लिए निर्धारित की

Himachal News: पूर्व जयराम सरकार के वितीय कुप्रबंधन के खिलाफ डिप्टी सीएम ने मुख्यमंत्री को सौंपा श्वेत पत्र

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now
x
Popup Ad Example