Himachal News: शिमला जिले के रामपुर में चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय लवी मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए आज मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पिछले वर्ष प्राकृतिक आपदा के दौरान दिए गए राहत पैकेज की तर्ज पर इस वर्ष बरसात के मौसम में रामपुर क्षेत्र के आपदा प्रभावित समेज और बागी पुल क्षेत्रों के लिए विशेष राहत पैकेज की घोषणा की।

हस्तशिल्प प्रदर्शनी में प्रथम पुरस्कार सोलन जिला की मंजू, द्वितीय पुरस्कार किन्नौर जिला के सुदर्शन सिंह तथा तृतीय पुरस्कार ऊना जिला के राजीव कुमार को प्रदान किए गए तथा उन्हें क्रमशः 5100 रुपये, 3100 रुपये व 2100 रुपये तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। हथकरघा प्रदर्शनी में सांगला के भीमसेन को प्रथम पुरस्कार 5100 रुपये, रिकांगपिओ के धर्म लाल को द्वितीय पुरस्कार 3100 रुपये तथा चासू के विद्या सागर को तृतीय पुरस्कार 2100 रुपये प्रदान किए गए।
उपायुक्त अनुपम कश्यप, जो अंतरराष्ट्रीय लवी मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष भी हैं, ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और उन्हें मेले के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने रामपुर बुशैहर क्षेत्र के लिए 31 करोड़ रुपये लागत की छः विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए। उन्होंने ननखड़ी तहसील की शोली पंचायत में 8.26 करोड़ रुपये की लागत से भूमिगत जलापूर्ति योजना के संवर्द्धन और पुनर्निर्माण, रामपुर के खनेरी वार्ड में 8.68 करोड़ रुपये की लागत से मलनिकासी योजना, सराहन में 2.97 करोड़ रुपये की लागत से उप-तहसील कार्यालय भवन और ननखड़ी तहसील के राजकीय माध्यमिक विद्यालय खुन्नी में 3.11 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन किया।
उन्होंने रामपुर तहसील की ग्राम पंचायत भड़ावली दत्तनगर में जलापूर्ति योजना के संवर्द्धन कार्य और ननखड़ी के 2.50 करोड़ रुपये की लागत से तहसील कार्यालय भवन की भी आधारशिला भी रखी। एपीएमसी शिमला के अध्यक्ष देवानंद वर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष चंद्रप्रभा नेगी, कांग्रेस नेता बुद्धि सिंह ठाकुर, नगर परिषद रामपुर की अध्यक्ष मुस्कान और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
- Crude Oil Price: $65 तक जा सकते हैं क्रूड के दाम..!, एक दिन में 2.50% से ज्यादा की गिरावट
- Palm Oil Price: ढाई साल की ऊंचाई पर पहुंचा पाम ऑयल की कीमत..!
Himachal News: कांगड़ा से करीब एक करोड़ का राशन गायब..! विजीलेंस ने मामला किया दर्ज