Himachal Pradesh News: हिमाचल सरकार में कई सरकारी अधिकारियों का वाहनों पर फ्लैशर लाइट और लालबत्ती का मोह छूटने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में सरकार ने सख्ती दिखाते हुए सरकारी अधिकारियों की गाड़ियों पर अनधिकृत रूप से फ्लैशर और रेड लाइट लगाने पर कड़ा संज्ञान लिया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव परिवहन आरडी नजीम ने सभी प्रशासनिक सचिवों और विभागाध्यक्षों द्वारा फ्लैशर लाइट और लालबत्ती के दुरुपयोग को रोकने के आदेश दिए हैं।

परिवहन विभाग ने जारी किए आदेशों में स्पष्ट किया है कि केवल जिला मजिस्ट्रेट व संबंधित आपदा प्रबंधन अधिकारियों को विशेष परिस्थितियों में इन लाइटों के उपयोग की मंजूरी दी गई है, लेकिन इसके बावजूद, कई सरकारी अधिकारी, विशेष रूप से पुलिस और जिला प्रशासन के सदस्य अपनी गाड़ियों पर नियमित रूप से फ्लैशर और रेड लाइट का उपयोग कर रहे हैं, जो नियमों की अवहेलना है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कहीं भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी गाड़ियों में फ्लैशर व रेड लाइट का दुरुपयोग करते हुए पाया जाता है तो ऐसे में गाड़ियों का चालान किए जाने के साथ जुर्माना भी लगाया जा सकता है। बता दें कि परिवहन विभाग ने 20 मई 2020 को जारी आदेशों को लागू किया गया था।
- Aprilia Tuono 457: एप्रिलिया ने भारत में लॉन्च की नई Tuono 457, RS 457 से भी सस्ती और पावरफुल!
- Toyota SUVs: टोयोटा ने भारत में लॉन्च की दो नई एसयूवी, लैंड क्रूजर 300 जीआर स्पोर्ट और एलसी 300 जेडएक्स
- Himachal: कुफरी में घोड़ों और पर्यटकों का बोझ, NGT ने वहन क्षमता और लीद प्रबंधन पर मांगी विस्तृत रिपोर्ट..!
- Himachal: कानून व्यवस्था सुधारने के लिए छह श्रेणियों में वर्गीकृत होंगे पुलिस थाने
Himachal Politics: बिंदल का तंज, हिमाचल में भी दिल्ली जैसा होगा कांग्रेस का हाल..!