अनिल शर्मा | फतेहपुर
Himachal News: हिमाचल योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं फतेहपुर के विधायक भवानी सिंह पठानिया ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा में चिट्टा (ड्रग्स) तस्करी के खिलाफ तल्ख तेवर दिखाए। उन्होंने न केवल ड्रग डीलरों, बल्कि उन्हें जमानत दिलाने वाले वकीलों पर भी कार्रवाई की मांग की। साथ ही, PIT-NDPS कानून के दायरे को बढ़ाकर चिट्टा व्यापार से जुड़े सभी लाभार्थियों को कानून के घेरे में लाने की वकालत की।
“चिट्टा माफिया के वकीलों पर भी हो कार्रवाई”
पठानिया ने विधानसभा में कहा, “चिट्टा तस्करों को जमानत दिलाने वाले वकील भी इस अपराध में शामिल हैं। इन्हें ड्रग डीलरों से चेक नहीं, बल्कि चिट्टा बेचकर कमाए गए पैसे से फीस मिलती है। ऐसे वकीलों और ड्रग माफिया के फंडिंग नेटवर्क पर PIT-NDPS कानून लागू किया जाना चाहिए।”
उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ वकीलों का पूरा कारोबार सिर्फ चिट्टा डीलरों के मामलों पर चलता है, लेकिन समाज इनके खिलाफ आवाज नहीं उठाता।
