शिमला |
Vikramaditya Singh Resigns: राज्यसभा चुनाव में हार के बाद अब कांग्रेस की सरकार भी खतरे में आ गई है। एक के बाद एक कांग्रेस के विधायक सीएम सुक्खू के खिलाफ बगावत करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच सुक्खू सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकारमें अपने मंत्री पद से इस्तीफा (Vikramaditya Singh Resigns) दे दिया है। उन्होंने कहा कि वे आने वाले समय में अपना अगला कदम बताएंगे।
उन्होंने कहा कि वास्तविक परिस्थितियों के बारे में उन्होंने प्रियंका गांधी को अवगत कराया है। उन्होंने कहा, “मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि मौजूदा परिस्थितियों में मेरा सरकार का हिस्सा बने रहना सही नहीं है। इसलिए, मैंने फैसला किया है कि मैं मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे रहा हूं। मैं मंत्री पद से इस्तीफा दे रहा हूं। आने वाले समय में मैं अपने लोगों के साथ परामर्श करूंगा और फिर आगे की रणनीति के बारे में फैसला करूंगा।” शिमला में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने जमकर सीएम सुक्खू पर निशाना साधा |
Himachal News: हिमाचल CM सुक्खू की जा सकती है कुर्सी, बागी हुए विधायकों ने रखी यह शर्त