Bus Fare Hike in HP: HRTC की बसों में अब सामान ले जाना हुआ महंगा, जानिए अब कितना लगेगा किराया..!

HRTC Bus Fare Hike: हिमाचल सरकार के इस निर्णय आम लोगों की जेब पर भार पड़ेगा। दिवाली जैसे त्यौहार पर लोग अक्सर घरों में सामान लेकर जाते हैं, ऐसे में अब उन्हें इसका अतिरिक्त किराया चुकाना होगा।

Bus Fare Hike in HP: HRTC की बसों में अब सामान ले जाना हुआ महंगा, जानिए अब कितना लगेगा किराया..!
Bus Fare Hike in HP: HRTC की बसों में अब सामान ले जाना हुआ महंगा, जानिए अब कितना लगेगा किराया..!

Bus Fare Hike in HP: हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने अपनी बसों में सामान लाने और ले जाने पर किराया बढ़ाने का निर्णय लिया है। दिवाली से पहले किराया बढ़ाने के लिए जारी की गई अधिसूचना अब लोगों के लिए अतिरिक्त खर्च का कारण बनेगी।

बता दें कि यह प्रस्ताव (Bus Fare Hike in HP) 28 सितंबर को एचआरटीसी की निदेशक मंडल की बैठक में पेश किया गया था, जिसे अब मंजूरी मिल गई है। अधिसूचना के अनुसार यदि सवारी अपने साथ 0 से 5 किलोग्राम तक का सामान लेकर बस में सफर करती है तो उसे यात्री किराये का चौथा हिस्सा चुकाना होगा। इसका बाकायदा टिकट कटेगा। इसके अलावा

इतना होगा सामान ले जाने के लिए नया किराया (Bus Fare Hike in HP)

वजन (किलोग्राम)यात्रियों के साथ किरायाबिना यात्रियों के किराया
0 से 5यात्री किराये का 1/4यात्री किराये का 1/4
6 से 20यात्री किराये का 1/2यात्री किराये का 1/2
21 से 40पूरा यात्री किरायापूरा यात्री किराया
41 से 80पूरा यात्री किरायादो यात्रियों का किराया

गौरतलब है कि दिवाली के दौरान लोग घरों को सामान लेकर जाते हैं ऐसे में उन्हें अब इसका किराया चुकता करना होगा। जानकारी अनुसार बॉक्स में ऑटोमोबाइल स्पेयर पार्टस, विद्युत उपकरण, ड्राई फ्रूट, बर्तन, सौंदर्य प्रसाधन, ऊन से बने उत्पाद (हॉजरी आइटम), दवाई, चिकित्सा उपकरण यात्रियों के साथ व यात्रियों के बिना माल ढुलाई की दरों को संशोधित किया गया है।

गौर करने वाली बात यह है कि हिमाचल सरकार के इस कदम (Bus Fare Hike in HP) से अवश्य ही लोगों की जेब पर वजन पड़ेगा। ऐसे में लोगों की चिंता बढ़ गई है। दिवाली जैसे त्यौहार पर लोग अक्सर घरों में सामान लेकर जाते हैं, ऐसे में अब उन्हें इसका अतिरिक्त किराया चुकाना होगा।