Himachal News: केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफओ) कार्यालय बद्दी, सोलन में भ्रष्टाचार के एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में रीजनल पीएफ कमिश्नर, प्रवर्तन अधिकारी और एक निजी कंसल्टेंट शामिल हैं। इन पर शिकायतकर्ता से 10 लाख रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप है।
यह मामला तब सामने आया जब प्रवर्तन अधिकारी ने शिकायतकर्ता की फर्म के लंबित पीएफ मामले को निपटाने के लिए रिश्वत की मांग की थी। आरोपियों ने शिकायतकर्ता से कहा था कि अगर वह रिश्वत नहीं देंगे तो उन्हें 45 से 50 लाख रुपए का भुगतान करना पड़ेगा। इस घूसखोरी के बारे में शिकायतकर्ता ने सीबीआई को सूचित किया, जिसके बाद एजेंसी ने जाल बिछाया।
सीबीआई ने तीनों आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को अब विशेष अदालत में पेश किया जाएगा, जहां सीबीआई उनके रिमांड की मांग करेगी। इस कार्रवाई से यह स्पष्ट है कि सीबीआई भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है।
आरोपियों की पहचान ईपीएफओ कमीशनर रवि अनन्त, इओ रवि भट्टी और संजय कुमार के रूप में हुई है। सीबीआई ने बद्दी शिमला एवं चंडीगढ़ में सात स्थानों पर आरोपियों के आवासीय एवं आधिकारिक परिसरों में छापेमारी की है। चंडीगढ़ में क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त के परिसर से 23.5 लाख रुपए की नकदी और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं।
- Bank Loan Fraud Case: क्वालिटी लिमिटेड के पूर्व प्रोमोटर्स के खिलाफ ED का एक्शन
- Hair Care Tips: प्रदूषण में बालों की देखभाल के लिए अपनाए शहनाज़ हुसैन के ये सुझाव..!
- Kangra News: बेटी ने निभाया बेटे का फर्ज ,पिता की चिता को दी मुखाग्नि
- HP News: हिमाचल में घाटे वाले होटलों को बंद करने के मामला, एकल पीठ के फैसले पर डबल बैच ने लगी रोक..!
- HP News: अब सीएम सुक्खू ने कर दी बैलट पेपर पर चुनाव कराने की मांग..!
- Hamirpur News: भोटा चैरिटेबल अस्पताल बंद करने के विरोध में लोगों का प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी
- HP News: रिसर्च ऑफिसर के रूप में सफलता की नई ऊंचाइयों को छूते हुए ललित कुमार बने प्रेरणा का स्रोत
-
Himachal News: जयराम बोले, तानाशाह और झूठे मुख्यमंत्री चला रहे हैं हिमाचल की सरकार