शिमला|
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्रांसपोर्टरों को स्पेशल रोड टैक्स (एसआरटी) में बड़ी राहत प्रदान की है। अब ट्रांसपोर्ट 31 दिसंबर तक स्पेशल रोड टैक्स भर सकते हैं। इससे पहले सरकार ने 30 जून तक टैक्स देने का समय ट्रांसपोर्टरों को दिया था। समय अवधि बढ़ाने से प्रदेश में 35 हजार ट्रकों के पहिए नहीं थमेंगे। वहीं, सरकार ने ट्रकों की एनओसी के दौरान एरियर को देखने के लिए भी कमेटी का गठन करने का आश्वासन दिया है।
सोलन में ट्रांसपोटर्स यूनियन के प्रधान नरेश गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्रांसपोर्टरों की बात को ध्यान पूर्वक सुना है, जिसके बाद उन्होंने काफी राहत दी है। उन्होंने सभी ट्रांसपोर्टरों की तरफ से मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया है।
गौर रहे कि अब ट्रांसपोर्टर नए नियमों के अनुसार टैक्स की अयादगी करते हैं। इससे पहले ये टैक्स दो विभाग को देना पड़ता था। लेकिन अब क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में ही दोनों टैक्स देने पड़ते है जिसके बाद परमिट मिलता है। इसके लिए आबकारी एवं कराधान विभाग की एनओसी क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में जमा करवानी होती है। प्रदेश में करीब 70 हजार कमर्शियल ट्रक है। इनमें करीब 35 हजार क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में टैक्स जमा करवा चुके हैं, जिन्हें इसका फायदा होगा।