Document

Himachal News: शिमला पहुंचे मुख्यमंत्री सुक्खू, डीजीपी मामले को लेकर दिया बड़ा बयान

Himachal News: शिमला पहुंचे मुख्यमंत्री सुक्खू, डीजीपी मामले को लेकर दिया बड़ा बयान

प्रजासत्ता ब्यूरो
Himachal News: दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू (Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu) शुक्रवार को राजधानी शिमला लौट आये हैं। इस दौरान मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि डीजीपी मामले (DGP Case) में बड़ा बयान देते हुए कहा कि कोर्ट के आदेश को पढ़ने के बाद ही फैसला लिया जाएगा। बता दें कि हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने करोबारी विवाद में डीजीपी संजय कुंडू और कांगड़ा की एसपी शालिनी अग्निहोत्री को वर्तमान पोस्टिंग से हटाए जाने के निर्देश दिए है।

kips1025

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि जब इस मामले में हाईकोर्ट का आदेश (High Court Order) था तब मैं प्रदेश से बाहर था। कोर्ट के आदेश को पढ़ नहीं पाया हूं। अब आदेशों को पढ़ूंगा और विस्तृत चर्चा करने के बाद आगामी फैसला जल्द लिया जाएगा। वहीँ हाल ही में मंत्री बनाए गए नेताओं को विभाग आबंटित करने केसवाल पर सीएम सुक्खू ने कहा कि कि जल्द ही नए मंत्रियों को उनके विभाग दे दिए जाएंगे।

दिल्ली में आलाकमान के साथ हुई बैठक को लेकर मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) में ईमानदार छवि और जनाधार वाले नेताओं को कांग्रेस पार्टी अपना प्रत्याशी बनाएगी। उन्होंने कहा कि बीते दिनों नई दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान के साथ विस्तार से कई मामलों पर चर्चा हुई है। लोकसभा चुनाव में क्या मुद्दे होंगे, इन पर भी मंथन किया गया। उन्हाेंने कहा कि चुनाव जीतने की क्षमता रखने वाले नेता को ही पार्टी का प्रत्याशी बनाया जाए, ऐसा आदेश हाईकमान ने दिया है। बैठक के दौरान प्रत्याशियों के चयन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश आने वाले पर्यटकों (Tourists Wel Come) का भी स्वागत किया है और कहा कि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) पर्यटकों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि सैलानी हमारे अतिथि हैं। प्रदेश के हर क्षेत्र में सैलानियों को मेहमान के तौर पर देखने को कहा है। सैलानियों को कोई परेशानी नहीं हो इसलिए ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने को कहा गया है।

Himachal News: मुख्यमंत्री सुक्खू ने 6 बड़े कार्यालयों को सरकारी इमारतों में स्थानांतरित करने दिए निर्देश

Oppo Find X7 series: 16GB रैम, 1TB स्टोरेज के साथ 8 जनवरी को लॉन्च होंगे Oppo Find X7, Oppo Find X7 Ultra

Vivo V30 Lite 5G: विवो ने 12GB रैम, Snapdragon 695 चिप, 44W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च किया फ़ोन, जानिए कीमत

देश में 10 रुपये तक कम हो सकती है पेट्रोल-डीजल कीमत, नए साल के पहले मोदी सरकार करेगी ऐलान

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube