शिमला |
Himachal News: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को छह बड़े सरकारी विभागों को किराए की जगह छोड़कर जनवरी में शिमला के खाली पड़े टूटीकंडी पार्किंग कॉम्प्लेक्स में स्थानातंरित होने का निर्देश दिया।
सुक्खू ने एक बयान में कहा कि राज्य सरकार ने पैसे बचाने के लिए अपने मौजूदा संसाधनों का लाभ उठाने का फैसला किया है और इस फैसले का मकसद न सिर्फ खाली पड़ी इमारत का उपयोग करना है बल्कि सार्वजनिक व्यय में कटौती करना भी है।
जिन विभागों को स्थानातंरित होने का निर्देश दिया गया है उनमें महिला एवं बाल विकास, हिमाचल प्रदेश निजी शैक्षणिक संस्थान नियामक आयोग, राज्य कर एवं आबकारी विभाग, हिमाचल प्रदेश राज्य खाद्य आयोग, ऊर्जा निदेशालय और डीजीपी पुलिस मुख्यालय आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली का विभाग शामिल हैं।
सुक्खू ने कहा कि टूटीकंडी में स्थित इस बहु मंजिला इमारत में पुलिस हेल्पलाइन कार्यालय पहले से ही काम कर रहा है और अब छह अतिरिक्त विभाग भी इस इमारत से संचालित किए जाएंगे, जो लंबे अरसे से खाली पड़ी इस इमारत का पूर्ण उपयोग सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि ऐसा करने से न केवल सार्वजनिक धन से निर्मित इस अप्रयुक्त इमारत का उपयोग किया जा सकेगा बल्कि इससे हर महीने 10 लाख रुपये से अधिक की बचत भी होगी। यह राशि इन सरकारी कार्यालयों के लिए किराए के आवास पर खर्च की जा रही थी।
-खबर माध्यम भाषा-