Document

Himachal News: आरोपी सूरज की हिरासत में मौत मामले में CBI अदालत के फैसले पर मुख्यमंत्री सुक्खू ने दी ये प्रतिक्रिया

Himachal News: आरोपी सूरज की हिरासत में मौत मामले में CBI अदालत के फैसले पर मुख्यमंत्री सुक्खू ने दी ये प्रतिक्रिया

अनिल शर्मा |
Himachal News: बहुचर्चित गुड़िया दुष्कर्म और हत्या मामले से जुड़े आरोपी सूरज की पुलिस कस्टडी में मौत मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने पूर्व आईजी जहूर जैदी समेत 8 लोगों को हत्या का दोषी करार दिया। यह फैसला इस मामले में न्याय की ओर एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। वहीँ इस मामले को लेकर हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की प्रतिक्रिया आई है।

kips1025

मीडिया से बातचीत में सीएम सुक्खू ने कहा कि “हम अदालत के निर्णय का सम्मान करते हैं। हालांकि, मैंने अभी पूरा फैसला पढ़ा नहीं है, लेकिन यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी पुलिसकर्मी को गलत तरीके से सजा न मिले।” उन्होंने यह भी कहा कि मामले का पूरी तरह से अध्ययन किया जाएगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पुलिस ने अपना दायित्व सही तरीके से निभाया है।

बता दें कि गुड़िया दुष्कर्म मामला शिमला जिले के कोटखाई क्षेत्र में हुआ था, जिसने पूरे हिमाचल प्रदेश को झकझोर कर रख दिया था। इस मामले में पुलिस जांच के दौरान कई विवाद सामने आए, जिससे जांच को सीबीआई को सौंपना पड़ा। अब अदालत के इस फैसले ने एक बार फिर पूरे मामले को चर्चा में ला दिया है।

इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर द्वारा हिम केयर योजना को बंद करने के आरोपों पर सीएम सुक्खू ने कहा कि हिम केयर योजना किसी ने बंद नहीं की है। हिम केयर योजना में जो लुट थी उसको बंद किया गया है, और यह योजना सरकारी अस्पतालों में चल रही है। बीजेपी ने ही प्रदेश का खजाना खाली किया, हिम केयर में काफी लूट हुई थी। उन्होंने भाजपा पर राजनितिक रोटियां सेंकने का आरोप भी लगाया।

 

 

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube