Himachal News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली में कई केंद्रीय मंत्रियों से अहम मुलाकात के बाद शनिवार को शिमला लौट आए। शिमला में मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम सुक्खू ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश के साथ भेदभाव कर रही है और विशेष रूप से उन राज्यों में, जहां बीजेपी की सरकार नहीं है, वहां केंद्रीय सहायता और सहयोग में भेदभाव देखा जा रहा है।
