Himachal News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को पटवारी और कानूनगो कर्मचारियों के साथ हुई वार्ता में साफ कर दिया कि स्टेट कैडर का फैसला वापस नहीं लिया जाएगा। हालांकि, उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि इस फैसले से किसी भी कर्मचारी की प्रमोशन प्रक्रिया प्रभावित नहीं होने दी जाएगी।
सीएम ने कर्मचारियों से हड़ताल (Patwari-Kanungos Protest in Himachal) खत्म कर काम पर लौटने की अपील की और कहा कि बजट सत्र के बाद अप्रैल में उनकी मांगों पर फिर से चर्चा की जाएगी। पटवारी कानूनगो की स्टेट कैडर वापस करने की नोटिफिकेशन पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार यदि नोटिफिकेशन वापस करने लग गई तो उसका मतलब क्या रह जाएगा। उन्होंने कहा कि नोटिफिकेशन में सुधार किया जाएगा।
सीएम ने दिया यह आश्वासन
कांगड़ा दौरे के दौरान पटवारी-कानूनगो के प्रतिनिधियों से बातचीत में मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा, “स्टेट कैडर का फैसला वापस नहीं लिया जाएगा, लेकिन हम यह सुनिश्चित करेंगे कि इससे किसी की प्रमोशन प्रक्रिया प्रभावित न हो। यदि जरूरत पड़ी तो डिस्ट्रिक्ट एस्टेब्लिशमेंट में भी कर्मचारियों को रखने पर विचार किया जाएगा।” उन्होंने यह भी कहा कि नोटिफिकेशन में जरूरी सुधार किए जाएंगे।
