शिमला |
CM Sukhu Health Updates: हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू IGMC शिमला में भर्ती हो गए। उन्हें रात में अचानक पेट में तेज दर्द उठा। इसके बाद रात तीन बजे IGMC शिमला पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों की टीम उनकी नियमित स्वास्थ्य जांच कर रही है। फिलहाल, उनकी सेहत ठीक है और चिंता वाली कोई बात नहीं है।
जानकारी के अनुसार, देर रात 1 बजे के करीब सीएम सुक्खू (CM Sukhu) के पेट में दर्द हुआ। इस दौरान उन्हें सीएम निवास ओक ओवर से आईजीएमसी लाया गया। जांच में पता चला है कि सीएम के पेट में दर्द के अलावा, सूजन भी है। ऐसे में उन्हीं भर्ती कर लिया गया। फिलहाल, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (IGMC Shimla) में स्पेशल वार्ड में दाखिल किया गया है।
आईजीएमसी के एमएस डॉ. राहुल राव ने बताया कि पेट में इन्फेक्शन के कारण मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को देर रात करीब 2 बजे इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसी) में भर्ती कराया गया। अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट सामान्य है और उनकी स्वास्थ्य स्थिति स्थिर है। उनकी सभी मेडिकल जांच की है और रिपोर्ट सामान्य हैं। उन्हें हमने निगरानी में रखा है और आगे की जांच कर रहे हैं।
आईजीएमसी के डिप्टी एमएस डॉ अमन ने बताया कि मुख्यमंत्री की हालत अभी ठीक है। कुछ टेस्ट होना बाकी है, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल से घर भेज दिया जाएगा. कोशिश रहेगी कि आज दिन तक सारे टेस्ट हो जाएं।