प्रजासत्ता ब्यूरो |
Himachal News: हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बिजली बोर्ड कर्मचारियों को फरवरी से ओल्ड पेंशन स्कीम देने का आश्वासन दिया है। बिजली बोर्ड कर्मचारियों ने गुरुवार को पुरानी पेशन बहाली और बोर्ड केएमडी को हटाने को लेकर सीएम सुक्खू से मुलाकात की। बैठक में संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा ओपीएस तथा अन्य मांगों के वित्तीय तथा तकनीकी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
इस दौरान सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के कर्मचारियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और उनकी मांगों पर सकारात्मक दृष्टिकोण से विचार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार कर्मचारियों के हितों के संरक्षण के लिए सदैव संवेदनशील रही है और उनके कल्याण के लिए निर्णय लिए जा रहे हैं।
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए बिजली बोर्ड इंजनियर व कर्मचारी जाइंट एक्शन कमेटी के सह संयोजक हीरा लाल वर्मा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बोर्ड के 6,600 कर्मचारियों को फरवरी से पुरानी पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही हीरा लाल वर्मा ने कहा कि सीएम से बिजली बोर्ड के एमडी हरिकेश मीणा को भी हटाने की मांग की गई है। वहीं, सीएम ने नए एमडी की नियुक्ति का भी भरोसा दिया है।
हीरा लाल वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री उनकी मांगों को पूरा करने के लिए चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश मेंदी जा रही 125 यूनिट फ्री बिजली से भी बिजली बोर्ड को घाटा हो रहा है। बिजली बोर्ड कर्मचारियों को हर महीने पहली तारीख को तनख्वाह मिले, समय पर ओपीएस बहाल हो इसके लिए बिजली बोर्ड कर्मचारियों ने 125 यूनिट छोड़ने का प्रस्ताव भी दिया है।
Himachal News: सीएम सुक्खू व बिजली बोर्ड यूनियन की मीटिंग आज…ओल्ड पेंशन और MD को हटाने पर होगी चर्चा
Will protect interests of HPSEBL employees, CM to Joint Action Committee
Hamirpur: अभिषेक राणा ने प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया अध्यक्ष के पद से दिया इस्तीफा
Himachal News: सीएम सुक्खू व बिजली बोर्ड यूनियन की मीटिंग आज…ओल्ड पेंशन और MD को हटाने पर होगी चर्चा
Kinnaur Road Accident: किन्नौर में 300 मीटर गहरी खाई में गिरी बोलेरो, 5 युवकों की मौत