Document

Himachal Political Crisis : पर्यवेक्षकों के साथ बैठक के बाद सीएम सुक्खू ने दिया ये बयान

Himachal Political Crisis

शिमला |
Himachal Political Crisis :
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पर्यवेक्षकों से मुलाकात की। राज्यसभा चुनाव में 6 विधायकों की ओर से क्रॉस वोटिंग करने के बाद हिमाचल की में मचे सियासी तूफान ( Himachal Political Crisis ) के बाद पार्टी आलाकमान ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा और डीके शिवकुमार को पर्यवेक्षक के तौर पर हिमाचल भेजा है। बैठक में भूपेश बघेल और राजीव शुक्ला भी मौजूद थे।

kips

बता दें कि हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पर्यवेक्षकों से मुलाकात की। मुलाकात खत्म हो गई है। इससे पहले प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य सिंह ने भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और डी के शिवकुमार से मुलाकात की। पर्यवेक्षकों के साथ बैठक के बाद सीएम सुक्खू ने कहा कि चुनाव को लेकर बातचीत हुई। इसके अलावे कोई बातचीत नहीं हुई। हमारी सरकार सुरक्षित है। हमें चुनाव में क्या नीति बनानी है इसके बार में पर्यवेक्षक सलाह देते हैं।

इससे पहले मीडिया से बातचीत के दौरान हिमाचल प्रदेश के मख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विक्रमादित्य सिंह को लेकर कहा कि मेरे छोटे भाई जैसे हैं और मैंने उनसे बात की है। साथ ही कांग्रेस के बागी विधायकों को लेकर सीएम ने कहा कि उन्हें पार्टी का सम्मान करना चाहिए था। वे मुझसे नाराज हो सकते हैं,अभिषेक सिंघवी जैसे व्यक्ति को हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा जाना चाहिए था लेकिन उन्होंने उन्हें वोट नहीं दिया और पार्टी को धोखा दिया। राज्य की राजनीति के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ।

बागी विधायकों के सवाल पर सीएम सुक्खू ने कहा कि हम सबको माफ करने वाले लोग हैं। बदलने की भावना से काम करने वाले लोग नहीं हैं। सभी हमारे छोटे भाई की तरह हैं. हमारी सरकार पांच साल पूरे करेगी।

Himachal Government Equation : कांग्रेस के बागी 6 विधायकों की सदस्यता रद्द होने पर जानिए क्या होगा सरकार बनाने का नया समीकरण

Mandi News: नगर परिषद सुंदरनगर के वार्ड नम्बर चार के पार्षद की सदस्यता बरकार, कोर्ट ने सुनाया फैसला

HP Budget Session : भाजपा के 15 विधायक निष्कासित, विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में कथित तौर पर नारेबाजी और दुर्व्यवहार करने के आरोप

Himachal Political Crisis |

Swati Singh

स्वाति सिंह वर्तमान में प्रजासत्ता मीडिया संस्थान में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दे रही है। इससे पहले भी कई मीडिया संस्थानों के साथ पत्रकारिता कर चुकी है।

Latest Stories

Watch us on YouTube