Document

Himachal News: कांग्रेस विधायक सुदर्शन सिंह बबलू को हाईकोर्ट से लगा बड़ा झटका..!

Himachal News: कांग्रेस विधायक सुदर्शन सिंह बबलू को हाईकोर्ट से लगा बड़ा झटका..!

Himachal News: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के ऊना जिला (Una District) की चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक सुदर्शन बबलू (Sudarshan Singh Bablu) को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट से एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, विधायक की सिफारिश पर जिला न्यायवादी ऊना का तबादला करने के आदेश को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने स्थगित कर दिया है।

kips

इस मामले की सुनवाई न्यायधीश अजय मोहन गोयल की अदालत में हुई। उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट में दायर याचिका से पता चला कि जिला न्यायवादी एकलव्य का तबादला ऊना से शिमला किया गया। जबकि 16 माह पूर्व ही उनका तबादला रामपुर से ऊना किया गया था।

जानकारी के मुताबिक जिला न्यायवादी ऊना एकलव्य विधायक सुदर्शन बबलू के खिलाफ दर्ज हुए एक मामले (90/22) की पैरवी कर रहे हैं। मामला एक महिला से जुड़ा हुआ है जिसमे 506, 509 धाराओं के तहत  सुनवाई चल रही। मामले की पिछली सुनवाई 30/09/2024 को हुई है। जिसमे गवाहों के बयान दर्ज किये गए  हैं। इसमे से एक गवाह इस मामले का प्रत्यक्षदर्शी भी है।

Himachal News: कांग्रेस विधायक सुदर्शन सिंह बबलू को हाईकोर्ट से लगा बड़ा झटका..!
Himachal News: कांग्रेस विधायक सुदर्शन सिंह बबलू को हाईकोर्ट से लगा बड़ा झटका..!

अब तक हुई सुनवाई के दौरान जिला न्यायवादी द्वारा कोर्ट के सामने महिला का पक्ष मजबूती से रखा जा रहा है। ऐसे में विधायक को डर है कि इस मामले में उन्हें सजा न हो जाये। जिसके चलते मामले की पिछली सुनवाई के बाद विधायक द्वारा जिला न्यायवादी की तबादले की सिफारिश की गई थी, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि तबादला विधायक के डिओ नोट पर हुआ या मौखिक तौर पर सरकार पर दबाब बनाने की वजह से किया गया।

जिसके बाद जिला न्यायवादी ने तबादला आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। मामले की सुनवाई के दौरान अदालत की तरफ से आदेश दिए गए  कि जिला न्यायवादी के तबादला आदेश स्थगित किए जाए और अगर याचिकर्ता ने अन्य स्थान पर कार्यभार संभाल भी लिया तो भी जिला न्यायवादी ऊना में ही अपनी सेवाएं देंगे।

पढ़े कोर्ट के आदेश 

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube