प्रजासत्ता ब्यूरो |
Cruise and Shikara in Himachal: दुनिया भर से लाखों पर्यटक हिमाचल की खूबसूरत वादियों को निहारने व चिलमिलाती गर्मी से निजात पाने के के साथ रोमांचक पर्यटन गतिविधियाँ जिनमे पर्वतारोहण, ट्रैकिंग, बंजी जंपिंग, माउंटेन बाइकिंग, कैनोइंग, राफ्टिंग, कयाकिंग, ज़िप अस्तर, पैराग्लाइडिंग, शामिल है का आनंद लेने के लिए पहुंचे हैं।

इसके लिए केरल के कोच्चि से रवाना हुआ उत्तर भारत का पहला क्रूज (North India’s First Cruise) बिलासपुर पहुंच गया है। इसे झील किनारे निर्धारित लैंडिंग प्वाइंट पर क्रूज को उतारा गया है। संचालक फर्म की ओर से तय औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद जल्द ही क्रूज का ट्रायल किया जाएगा। बता दें कि गोबिंदसागर झील में क्रूज शुरू (Cruise and Shikara Activities in Bilaspur) होने से निश्चित रूप से यहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इस प्रोजेक्ट के प्रति मुख्यमंत्री और पर्यटन विभाग का कार्यभार देख रहे आरएस बाली के अलावा उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक खुद इस पूरी योजना पर नजर बनाए हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक (Deputy Commissioner Bilaspur Abid Hussain Sadiq) ने जिला बिलासपुर के उपायुक्त का कार्यभार संभालते ही बिलासपुर को नए पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने की सभी संभावनाओं की तलाश शुरू की। उनके प्रयासों की मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधानसभा के पटल से भी खूब तारीफ की है और उनके इन प्रयासों के लिए आभार जताया है।
सरकार और प्रशासन के प्रयासों से आने वाले कुछ वर्षों में बिलासपुर में पर्यटन गतिविधियां (Tourism Activities in Bilaspur) केरल और गोवा की तर्ज पर विकसित होंगी और फोरलेन के साथ लगता मंडी भराड़ी का क्षेत्र बिलासपुर में पर्यटन का मुख्य हब होगा। जिसके लिए तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और अब इन्हें अंतिम रूप दिया जा रहा है। गोविंद सागर झील में पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा वहीं, प्रदेश की इकोनोमी भी बढ़ेगी।
- Himachal: उपलब्धि! स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के टॉप वैज्ञानिकों में शामिल हुए हिमाचल के डॉ अरुण धीमान
- Kangana Ranaut Apologized: किसान कानून पर दिया बयान, जानिए अब क्यों हाथ जोड़कर मांगनी पड़ी माफ़ी
- CRPF Recruitment 2024: सीआरपीएफ में 11541 पदों पर भर्ती, ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, प्रक्रिया का पूरा विवरण देखें