शिमला |
Himachal News: हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ ने 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं की अस्थाई तौर पर जारी डेट शीट में आवश्यक बदलाव की मांग की है। संघ की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में संघ के प्रदेश अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है।
इस बार 12 वी कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू होने जा रही है और 30 मार्च को समाप्त होंगी हालांकि शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश के तमाम अभिभावकों, छात्रों, शैक्षणिक गतिविधियों से जुड़े लोगों और अध्यापकों से जारी शेड्यूल में उनके महत्वपूर्ण सुझाव और आपत्तियां दर्ज करवाने की भी अपील की है। बोर्ड ने कहा है कि प्रदेश का प्रत्येक वर्ग 19 जनवरी तक अपनी आपत्तियां दर्ज करवा सकता है!
लोकेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ ने भी हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के समक्ष अपनी आपत्ति दर्ज की है। हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ के प्रदेश अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि बोर्ड द्वारा वार्षिक परीक्षाओं का जो शेड्यूल जारी किया गया है उसमें अगर विषय वार देखा जाए तो बहुत से विषयों की परीक्षाओं की तिथियां में आवश्यक बदलाव होना जरूरी है क्योंकि कई विषयों के विद्यार्थियों को लगातार परीक्षा देनी पड़ रही है जिसके कारण कि उक्त विषय में उन्हें रिवीजन के लिए समय नहीं मिल पा रहा है।
लोकेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि अंग्रेजी, इतिहास, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, सांख्यिकी गणित, राजनीतिक शास्त्र की परीक्षाओं की तिथियां में बदलाव आवश्यक है क्य इन विषयों की परीक्षाओं में एक या दो दिन का अंतराल जरूरी है ताकि विद्यार्थी आवश्यक रिवीजन कर सके।
Himachal News: हिमाचल में 15 साल पुराने सरकारी वाहन बनेंगे कबाड़, MVI का रोल खत्म – बंद होगी गाड़ियों की मैनुअल फिटनेस
Old Pension Scheme Employee: पूरे प्रदेश में रिटायर कर्मचारियों को किया गया सम्मानित