प्रजासत्ता ब्यूरो शिमला।
कुंडू ने कहा कि मंडी आकर उन्हें काफी अच्छा लगता हैं, क्योंकि उनके बच्चे यहां पढ़े हैं और पत्नी ने भी बतौर शिक्षिका अपनी सेवाएं यहां दी हैं। मंडी. ’’मेरा पीएसओ कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर बन गया, मैं एसपी से डीजीपी (DGP) बन गया और जयराम ठाकुर एमएलए से सीएम बन गए, तो कैसी बात है, एवरीवन हैज़ ग्रोन।’’ पुरानी यादों को ताजा करते हुए यह बात डीजीपी संजय कुंडू ने मंडी में पत्रकारों के साथ सांझा की।
DGP संजय कुंडू ने सांझा की अपनी यादें
