Dharamshala IPL Match Tickets : धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम ( Dharamshala Cricket Stadium) में इस बार आईपीएल (IPL 2024) को दो मुकाबले खेले जाएंगे। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की ओर से जारी शेड्यूल में धर्मशाला को दो मैच मिले हैं। जो पांच और नौ मई को आयोजित होने है। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) ने भी आइपीएल मैचों को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली है।
जानकारी के अनुसार पांच मई को पंजाब किंग्स इलेवन और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीमों के बीच आइपीएल का मुकाबला होगा। इन दोनों टीमें के तीन मई को धर्मशाला पहुंचने की उम्मीद है जबकि रायल चैलेंजर बैंगलोर के साथ पंजाब किंग्स इलेवन नौ मई को भिड़ेंगी, ऐसे में मैच से दो दिन पहले बैंगलोर की टीम के पहुंचने की उम्मीद है।
जानिए कब मिलेंगे Dharamshala IPL Match Tickets
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एचपीसीए पदाधिकारी उम्मीद जाहिर कर रहे हैं दो से तीन दिनों में ऑनलाइन टिकट ( Dharamshala IPL Match Tickets) मिलना शुरू हो जाएगा, क्योंकि रविवार देर सायं पंजाब किंग्स इलेवन का मोहाली में आखिरी मैच और इसके बाद दो मैच धर्मशाला में होने हैं।
ऐसे में इस मैच के संपन्न होने के तुरंत बाद ही पंजाब किंग्स इलेवन की ऑपरेशन टीम धर्मशाला पहुंच गई और व्यवस्थाओं में जुटेगी। जिसके बाद ही ऑनलाइन टिकट ( Dharamshala IPL Match Tickets) मिलना शुरू हो जाएगा।
बात करें ऑफलाइन टिकट की तो पहली मई के बाद कभी भी काउंटर स्थापित किया जा सकता है। जबकि ऑनलाइन टिकट दो से तीन दिन में मिलना शुरू हो जाएगी, ऐसी उम्मीद है, क्योंकि मोहाली में मैच खत्म होने के बाद पंजाब की ऑपरेशन टीम भी धर्मशाला में व्यवस्था बनाने के लिए पहुंच जाएगी। ऑफलाइन टिकट मैचों के आयोजन से दो से तीन दिन पहले मिलने की उम्मीद है।
Dharmshala Cricket Stadum
धर्मशाला स्टेडियम में खेले जाएंगे आईपीएल के दो मुकाबले
धर्मशाला को आईपीएल के दो मैच मिलने से प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों में खुशी का माहौल है। पहला मुकाबला 5 मई को भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगा। जबकि 9 मई को पंजाब का मुकाबला राॅयल चैलेंजर बंगलूरु से होगा। पहला मुकाबला 5 मई को शाम साढ़े तीन बजे शुरू होगा। जबकि, 9 मई वाला मैच रात को साढ़े सात बजे शुरू होगा।
Kesar Ki Kheti: पूर्व सैनिक ने बंजर जमीन पर शुरू की केसर की खेती, स्थानीय युवाओं के लिए बने प्रेरणा
Orange Cap in IPL 2024: जानिए किसके पास है आईपीएल 2024 का Orange Cap और Purple Cap.?
Bitcoin Halving : बिटकॉइन हाल्विंग ! क्रिप्टोकरेंसी जगत की बड़ी घटना