Emergency Alert: क्या आपके मोबाइल पर आया आपातकालीन अलर्ट का मैसेज…जानिए क्या है वजह?

Photo of author

Tek Raj


Emergency Alert Message On Mobile

प्रजासत्ता ब्यूरो | 18 अक्तूबर
Emergency Alert Message On Mobile: बुधवार को हिमाचल प्रदेश के लोगों के मोबाइल पर अचानक से वाइब्रेशन होने लगा। इस वाइब्रेशन से न सिर्फ मोबाइल में कंपन हुआ बल्कि मैसेज देखने वाले उपभोक्ता भी सकते में आ गए। दरअसल मोबाइल यूजर सहम कर यह पता करने में जुट गए कि आखिर इस अलर्ट संदेश (Emergency Alert Message On Mobile) का क्या मतलब है, कहीं यह किसी खतरे का संकेत तो नहीं?

kips600 /></a></div><p>गौरतलब है कि बुधवार को मोबाइल के कुछ उपभोक्ताओं का फोन अचानक से रिंग बजने लगी और कुछ का मोबाइल तेजी से वाइब्रेट करने लगा वो भी स्क्रीन पर इमरजेंसी अलर्ट के पॉप अप मैसेज के साथ.</p><p><strong>इस तरह आया अलर्ट मेसेज </strong><br />
<img data-lazyloaded=

Emergency Alert Message On Mobile

क्यों आया अलर्ट संदेश
भारत सरकार द्वारा एक इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम (Emergency Alert System) तैयार किया जा रहा है। यह संदेश उसी सिस्टम के परीक्षण का हिस्सा है। परीक्षण पूरा होने तक ऐसे संदेश टेस्ट के तौर पर आते रहेंगे ताकि बेहतरीन और सटीक तरीके इसका आंकलन किया जा सके।

इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम सफल होने के बाद इसका उपयेग आपदा की स्थिति में लोगों तक तत्काल सटीक सूचना पहुंचाने में किया जाएगा ताकि लोग प्रिकॉशन ले सकें और आपदा के प्रभाव से होने वाले जानमाल के नुकसान को कम किया जा सके।

पहले भी आ चुका है अलर्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके पहले 20 जुलाई, 17 अगस्त और 15 सितंबर को भी कुछ नेटवर्क पर इसी तरह का मैसेज भेजकर परीक्षण किया जा चुका है। तब भी लोग इसी तरह से हैरत में पड़ गए थे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दूरसंचार विभाग की ओर से मोबाइल नेटवर्क पर इस तरह के अलार्म भेजकर परीक्षण किया गया है, इसकी सूचना पूर्व में दूरसंचार विभाग की ओर से दी जाती है। इससे किसी तरह की चिंता करने या घबराने की जरूरत नहीं है

महत्त्वपूर्ण सूचना:
अगर आपको अपने मोबाइल पर अलग ध्वनि और कंपन के साथ आपदा संबंधित एक परीक्षण संदेश प्राप्त हो सकता है। कृपया घबराएँ नहीं, यह संदेश वास्तविक आपात स्थिति का संकेत नहीं देता है। यह संदेश एक नियोजित परीक्षण प्रक्रिया के तहत दूरसंचार विभाग, भारत सरकार, द्वारा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से भेजा जा रहा है। ”

HRTC लगेज पॉलिसी विवाद में बर्खास्त परिचालक सीएम से मिलेंगे, बोले- ‘बिना जांच के बनाया दोषी’

स्विट्ज़रलैंड की तर्ज पर कब संवरेगा कसौली

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now
x
Popup Ad Example