Himachal News: हिमाचल प्रदेश में छह स्थानों पर फास्टैग (Himachal Fast Tag Toll) आधारित प्रवेश कर भुगतान प्रणाली लागू की जाएगी। इन स्थानों में बिलासपुर जिले का गरमौरा, सोलन जिले का टिपरा बाईपास (परवाणू), सिरमौर जिले का गोविंदघाट, कांगड़ा जिले का कंडवाल, ऊना जिले का मेहतपुर और सोलन जिले का बद्दी शामिल हैं। रविवार को एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि सरकार प्रवेश कर भुगतान को सुव्यवस्थित करने और हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करने वाले यात्रियों के लिए प्रतीक्षा समय को कम करने के लिए चरणबद्ध तरीके से सभी 55 टोल बैरियर पर फास्टैग आधारित प्रवेश कर संग्रह शुरू कर रही है।
