Himachal News: हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के चुनाव परिणामों में प्रदेश अध्यक्ष पद ( FIR Against Himachal Youth Congress Elected President) के लिए सबसे अधिक वोट हासिल करने वाले छत्तर सिंह विवादों में घिर गए हैं। छत्तर सिंह (Chhatar Singh) पर आरोप है कि उन्होंने अपने दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ कर अपनी जन्मतिथि में बदलाव किया है। इस मामले में पांवटा साहिब पुलिस थाना में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जन्मतिथि में हेरफेर का आरोप
पांवटा साहिब निवासी अखिल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि छत्तर सिंह, जो शिमला जिले के रोहडू निवासी हैं, ने हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव में आयु सीमा (18 से 35 वर्ष) के भीतर आने के लिए अपनी जन्मतिथि में बदलाव किया।
अखिल का आरोप है कि छत्तर सिंह ने अपनी जन्मतिथि को 20 अगस्त 1988 से बदलकर 20 अगस्त 1989 कर दिया। जबकि उनके पंचायत परिवार नकल प्रमाण पत्र और 10वीं कक्षा के प्रमाण पत्र में उनकी वास्तविक जन्मतिथि 20 अगस्त 1988 ही दर्ज है।
जाली दस्तावेज़ का मामला
अखिल ने आरोप लगाया कि छत्तर सिंह ने सीएमओ पोर्टल पर जाली दस्तावेज़ पेश किए थे। इस मामले को लेकर पांवटा साहिब पुलिस ने शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की है और जांच शुरू कर दी है।
पुलिस की प्रतिक्रिया
पांवटा साहिब की डीएसपी अदिति सिंह ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने छत्तर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- Shimla Crime News: पुलिस ने कब्रिस्तान में चिट्टे की डील करते दबोचे तीन युवक..!
- Mohali Building Collapse: मोहाली बिल्डिंग हादसे में हिमाचली युवती की मौत.!
- GST Council Meet: 55वीं जीएसटी परिषद की बैठक के प्रमुख निर्णयों का विस्तृत विवरण
- Himachal News: धर्मशाला में बेरोजगार युवाओं का प्रदर्शन: नियमित भर्तियों और ठोस नीति की मांग
Himachal News: हिमाचल में केवल इतनी महिलाओं को मिली महिला सम्मान निधि, सीएम सुक्खू ने दी जानकारी..!