Document

Himachal News: पूर्व CM ने ड्रोन से जासूसी के लगाए आरोप, सीएम सुक्खू बोले – कहीं ED-CBI तो नहीं कर रही जयराम ठाकुर की जासूसी?’

Himachal News: पूर्व CM ने ड्रोन से जासूसी के लगाए आरोप, सीएम सुक्खू बोले - कहीं ED-CBI तो नहीं कर रही जयराम ठाकुर की जासूसी?'

Himachal News: हिमाचल प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र के दौरान शुक्रवार को उस वक्त सियासी पारा चढ़ गया, जब नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सरकार पर अपने घर पर ड्रोन से जासूसी के आरोप लगाए।

kips1025

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सदन में कहा कि शिमला के रामचंद्र चौक पर उनका जो आधिकारिक आवास है, वहां ड्रोन घूमता रहता है। चारों तरफ ड्रोन घूम कर सर्विलांस कर रहा है और उन पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि आज सुबह बीजेपी विधानसभा के लिए आ रहे थे, तब भी 9:30 पर उनके घर पर ड्रोन देखा गया। यह सरासर निजता का उल्लंघन है।

जयराम ठाकुर ने बताया कि उनके सरकारी आवास के नजदीकी शिमला के पुलिस अधीक्षक का भी सरकारी आवास है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह ड्रोन एसपी के सरकारी आवास से ही उड़ाया जा रहा है. जयराम ठाकुर ने कहा कि फोन तो पहले से ही टैप किये जा रहे हैं, लेकिन अब ड्रोन से भी निगरानी रखी जा रही है।

वहीं जयराम ठाकुर के सरकारी आवास पर ड्रोन के जरिए जासूसी के आरोप पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सदन में स्पष्टीकरण दिया।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जासूसी हिमाचल प्रदेश पुलिस की ओर से नहीं की जा रही है। सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष पर तंज करते हुए कहा कि वह जांच करवाएंगे कि कहीं जासूसी ईडी और सीबीआई की ओर से तो नहीं करवाई जा रही है। इस पर विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा किया।

इसके बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वह केंद्रीय एजेंसियों से भी इस बात को पूछ लेंगे कि कहीं ईडी और सीबीआई तो यह जासूसी नहीं करवा रही। उन्होंने कहा कि वे इसके लिए दोनों केंद्रीय एजेंसी को पत्र भी लिखेंगे। मुख्यमंत्री ने नेता प्रतिपक्ष से कहा कि वे सनसनी फैलाने की कोशिश न करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों से बात की है और हिमाचल प्रदेश पुलिस किसी भी विधायक की जासूसी नहीं करवा रही है। न ही किसी विधायक के फोन टैप किए जा रहे हैं।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube