Himachal News: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सोमवार को उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार एक नई करुणामूलक रोजगार नीति (New Compassionate Employment Policy HP) बनाने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि सेवा के दौरान अपने परिवार के सदस्यों को खोने वाले लोगों को रोजगार देने के लिए प्रदेश सरकार उदार और सहानुभूतिपूर्ण दृष्टिकोण से कार्य कर रही है।
