Himachal News: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सोमवार को उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार एक नई करुणामूलक रोजगार नीति (New Compassionate Employment Policy HP) बनाने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि सेवा के दौरान अपने परिवार के सदस्यों को खोने वाले लोगों को रोजगार देने के लिए प्रदेश सरकार उदार और सहानुभूतिपूर्ण दृष्टिकोण से कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को करुणामूलक रोजगार नीति के तहत आवेदकों का विभागवार ब्यौरा संकलित कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अधिक से अधिक आवेदकों को लाभान्वित करने के लिए सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए उचित निर्णय लेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विधवाओं और अनाथों को अनुकंपा के आधार पर रोजगार प्रदान करने में प्राथमिकता देकर आश्रितों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के कल्याण के लिए अनेक कदम उठाए हैं।
पहली कैबिनेट बैठक में राज्य सरकार ने सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया है ताकि सेवानिवृत्ति के बाद वह सम्मानजनक जीवन जी सकें।
उन्होंने कहा कि सरकार के दो वर्षों के कार्यकाल के भीतर सभी सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को 11 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया गया है। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, प्रधान सचिव वित्त देवेश कुमार सचिव एम. सुधा देवी, राकेश कंवर और सचिव विधि शरद कुमार लग्वाल भी बैठक में उपस्थित रहे।
- SBI MCLR Rates Increase: SBI के करोड़ों कस्टमर्स को झटका! महंगी हुई कार लोन से लेकर पर्सनल लोन तक की EMI
- Gold Price Jump: MCX पर फिर दौड़ा सोना, चांदी ने भी लगाई 900 रुपये की छलांग..!
- Kasauli: कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा में दीक्षांत समारोह का आयोजन
- HP CABINET DECISIONS: मल्टी टास्क वर्करों को तोहफा, तीन नए नगर निगम बनाने, और सैकड़ों पद भरने को मंजूरी
Solan News: सोलन पुलिस ने नशा तस्करी के 118 मामलों में 278 तस्कर किए गिरफ्तार, करोड़ों की संपत्ति जब्त..!
Himachal News: शान्ता कुमार ने बद्दी की एसपी इलमा अफरोज के छुट्टी पर जाने को लेकर उठाए सवाल..!