Document

Monsoon Session: आज से शुरू होगा हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र, सवालों पर भिड़ेंगे पक्ष-विपक्ष

Himachal Assembly Monsoon Session Update:

प्रजासत्ता ब्यूरो | 18 सितम्बर
Himachal Assembly Monsoon Session Update: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र दोपहर दो बजे शुरू होगा। हिमाचल प्रदेश में आई भारी आपदा की वजह से मानसून सेशन करीब एक महीने की देरी से हो रहा है। 25 सितंबर तक चलने वाले इस सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं। खासतौर पर आपदा प्रबंधन के मुद्दे की गूंज मानसून सत्र में सुनाई देगी।

kips1025

सत्र का पहला दिन राज्य में प्राकृतिक आपदा और बाढ़ की स्थिति पर केंद्रित रहेगा। सत्र के दौरान विपक्ष सुख की सरकार पर हर मोर्चे पर नाकाम होने को मुद्दा बनाएगी, तो सत्ता पक्ष की ओर से भाजपा शासित केंद्र सरकार की ओर से हिमाचल की जा रही उपेक्षा का पलटवार कर मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

सत्र की शुरुआत हिमाचल विधानसभा (Himachal Assembly) के पूर्व सदस्य खूब राम के शोकोद्गार के बाद प्रश्नकाल शुरू होगा और संबंधित मंत्री विधायकों के प्रश्नों का उत्तर देंगे। इस सत्र  (Monsoon Session) के दौरान राजस्व, स्वास्थ्य, PWD, पावर, जल शक्ति विभाग इत्यादि से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। बाद में सदन में कुछ स्वीकृत विधेयक व जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत किए जाएंगे।

सीएम सुक्खू शासकीय कार्यों की देंगे जानकारी
हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) विधानसभा के इस सत्र में आने वाले सप्ताह के शासकीय कार्यों के बारे में वक्तव्य देंगे। सीएम के वक्तव्य के बाद हिमाच विधानसभा के सचिव उन विधेयकों की एक-एक प्रति पटल पर रखेंगे, जिसे सदन द्वारा पारित किए जाने के बाद राज्यपाल की स्वीकृति मिल चुकी है।

राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का प्रस्ताव होगा पास
मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू सदन में हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, बाढ़, लैंडस्लाइड व बादल फटने से हुई तबाही पर वक्तव्य देंगे। सीएम सुक्खू हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का प्रस्ताव सदन में प्रस्तुत करेंगे और इसे केंद्र सरकार को प्रेषित करेंगे। राज्य सरकार बार-बार केंद्र से हिमाचल में राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का मसला उठा रही है। मगर, केंद्र सरकार इसे गंभीरता से नहीं ले रहा।

सत्ता पक्ष और विपक्ष आज बनाएंगे रणनीति
विधानसभा सत्र को लेकर सत्तारुढ़ कांग्रेस और बीजेपी आज रणनीति तय करेंगे। सदन में दोनों ओर से निशाने सधेंगे। विपक्ष के आक्रमण को सत्ता पक्ष के विधायक केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए निष्फल करने का काम करेंगे। इस पर सदन में तीखी नोक-झोंक देखने को मिल सकती है।

विधानसभा स्पीकर ने की सहयोग की अपील
सत्र से पहले विधान सभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने सर्वदलीय बैठक में सभी दलों से सहयोग की अपील की। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने साफ कहा कि मानसून सत्र में आपदा व राहत के मुद्दों को उठाया जाएगा। जयराम ठाकुर के तेवरों से साफ है कि विपक्ष ने अपनी रणनीति तय कर ली है।

मानसून सत्र (Monsoon Session) में प्राकृतिक आपदा के साथ साथ कानून व्यवस्था, कांग्रेस द्वारा विधानसभा चुनाव में दी गई गारंटियों, अफसरों के खिलाफ आ रहे पत्र बम, भर्तियां नहीं होने, सरकारी संस्थान बंद करने, मौजूद सरकार द्वारा आठ महीने में ही लगभग 8500 करोड़ का लोन लेने जैसे मुद्दे की गूंज भी सुनाई दे सकती है। वहीँ मौजूदा सुख की सरकार पूर्व जयराम सरकार के खिलाफ इसी सत्र के दौरान वित्त के कुप्रबंधन को लेकर श्वेत पत्र लाने जा रही है।

Hamirpur News: सिलिंडर ले जा रहा वाहन में विस्फोट के बाद हुए धमाके

Himachal News: किन्नौर में निगुलसरी के पास अवरुद्ध हाईवे हुआ बहाल, किन्‍नौर-स्‍पीति का संपर्क जुड़ने से लोगों को मिली राहत

Himachal News: देखिए वीडियो! भागसू वॉटरफॉल में अचानक पानी बढ़ने से युवक बहा, डूबने से मौत

सीएम सुक्खू ने निजी कमाई से आपदा राहत कोष में 51 लाख का दान कर पेश की मिसाल, क्या यही है व्यवस्था परिवर्तन ?

हिमाचल में पहली बार आर्थिक बदहाली को लेकर श्वेत पत्र लाएगी सुख की सरकार

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube