प्रजासत्ता ब्यूरो |
Himachal Budget Session 2025-26: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र (Budget Session 2025) 10 मार्च से शुरू होने जा रहा है। विधानसभा के बजट सत्र का शुभारंभ राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के अभिभाषण के साथ होगा। राज्यपाल के अभिभाषण पर 11 से 13 मार्च तक चर्चा होगी। सत्र में कुल 16 बैठकें होंगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 17 मार्च को दोपहर बाद 2 बजे विधानसभा में राज्य का वर्ष 2025-26 का आम बजट पेश करेंगे।
बजट सत्र में 22 और 27 मार्च को गैर सरकारी दिवस होगा। सदन में 26 मार्च को वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पारित किया जाएगा। 28 मार्च तक चलने वाले सत्र में 963 सवाल सदन में गूंजेंगे। जिसमें 737 तारांकित और 226 प्रश्न तारांकित रूप से पूछे गए हैं। इस बार के बजट सत्र के भी हंगामेदार रहने के आसार है। विपक्षी दल भाजपा विभिन्न मुद्दों पर सरकार की घेराबंदी करने के लिए पूरी तैयारी में हैं। जबकि सत्तासीन कांग्रेस विपक्ष के सवालों के जबाब के साथ उनपर पलटवार करने के लिए अपनी योजना बनाये हुए है।
इन मुद्दों पर भाजपा के निशाने पर होगी सुक्खू सरकार
विपक्षी दल भाजपा, सत्ताधारी कांग्रेस को, प्रदेश के आर्थिक हालातों, कर्ज लेने, मंदिरों के पैसे, चुनावी गारंटियों, प्रदेश में कानून व्यवस्था, युवाओं को रोजगार , किसानो बागवानों के अलावा पर्यटन, से जुड़े मुद्दे, विशेष रूप से ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, और रोजगार से संबंधित मुद्दों पर हंगामा कर सकती हैं। केंद्र से जारी हुए बजट के अलावा इस सत्र में कई ऐसे मुद्दे हैं जो विपक्ष के निशाने पर होंगे।
