Himachal Crypto Fraud Case: हिमाचल प्रदेश में चल रहे करोड़ों रुपये के क्रिप्टोकरेंसी ठगी मामले में एक नई मोड़ आया है। मुख्य आरोपी सुभाष के साथी जुनेजा के बैंक खाते में पड़ी करीब 40 लाख रुपये की राशि को पुलिस ने सीज कर दिया है।
जानकारी के अनुसार इस राशि की पहचान सुभाष के द्वारा जुनेजा के खाते में ट्रांसफर की गई रकम के रूप में की गई है। जुनेजा, जो सुभाष का करीबी दोस्त बताया जा रहा है, अब पुलिस के रडार पर है। एसआईटी के मुताबिक मामले में अभी और भी गिरफ्तारियां होनी हैं। आरोपियों से पूछताछ जारी है। गिरफ्तारी के डर से कई आरोपी भूमिगत हुए हैं। कई एजेंटों ने गिरफ्तारी के डर से लोगों को पैसा लौटाना भी शुरू कर दिया है
Himachal Crypto Fraud Case में जुनेजा की तलाश में पुलिस
पुलिस ने जुनेजा के बैंक खाते से 40 लाख रुपये की राशि को सीज कर दिया है। इस राशि के सीज होने के बाद से जुनेजा इलाके से फरार हो गया है। रिपोर्टों के अनुसार, जुनेजा ने 24 अगस्त को हाईकोर्ट में जमानत की याचिका भी दायर की है। पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने जुनेजा की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं और उसकी तलाश जारी है।
क्या है घोटाला (Himachal Crypto Fraud Case)
इस क्रिप्टोकरेंसी घोटाले ( Himachal Crypto Fraud Case) के तहत अब तक 2500 करोड़ रुपये की ठगी की पुष्टि हो चुकी है। शिमला कोर्ट में इस घोटाले के खिलाफ चौथी चार्जशीट जुलाई 2024 में दायर की गई है। इससे पहले तीन चार्जशीट दिसंबर 2023, जनवरी 2024 और मार्च 2024 में दायर की गई थीं। इस मामले में अब तक 25 आरोपियों की लगभग 40 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति जब्त की जा चुकी है। आरोपी हेमराज, सुभाष, सुखदेव और अभिषेक के अलावा अन्य एजेंट भी इस ठगी के जाल में फंसे हुए हैं।
इस ठगी (Himachal Crypto Fraud Case) के जाल में हिमाचल प्रदेश के अलावा पंजाब, हरियाणा और अन्य राज्यों के लोग भी शामिल हैं। ठगी का यह खेल 2018 से शुरू हुआ था। शुरुआत में, आरोपियों ने निवेशकों को आकर्षक लाभ का वादा किया और कुछ समय बाद पैसे डबल भी किए। लेकिन जब निवेशकों को लंबे समय तक कोई लाभ नहीं मिला, तो उन्होंने पुलिस में शिकायतें कीं। एसआईटी की मानें तो अभी और गिरफ्तारियां होने की संभावना है। कई आरोपी गिरफ्तारी के डर से भूमिगत हो गए हैं, जबकि कुछ एजेंटों ने अपनी गिरफ्तारी को लेकर लोगों को पैसा लौटाना शुरू कर दिया है।
मामले में आगे की कार्रवाई और जांच:
अभिषेक दुल्लर, एसआईटी प्रमुख और डीआईजी उत्तरी रेंज के अनुसार, ठगी के इस मामले में जांच और गिरफ्तारियों का सिलसिला जारी रहेगा। मामले की जटिलताओं और आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ, पुलिस की विशेष जांच टीम द्वारा तफ्तीश भी तेज की जाएगी।
- Himachal News: सुप्रीम कोर्ट ने सोलन नगर निगम की दो पार्षदों की सदस्यता समाप्त करने पर लगाई रोक!
- Himachal Cryptocurrency Fraud: क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर सिरमौर के पूर्व सैनिक से डेढ़ करोड़ की ठगी
- Himachal Cryptocurrency Fraud: हिमाचल पुलिस की एसआईटी ने क्रिप्टोकरेंसी ठगी मामले में हाईकोर्ट में दायर की स्टेटस रिपोर्ट
- PM Fasal Bima Yojana 2024! प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना योग्यता डॉक्यूमेंट आवेदन प्रक्रिया संपूर्ण जानकारी जाने
- Employees Protest in Himachal: सुक्खू सरकार पर फूटा कर्मचारियों का गुस्सा
- The Buckingham Murders: करीना कपूर खान के साथ थ्रिल से भरपूर ‘द बकिंघम मर्डर्स’ के थ्रिलिंग सफर पर निकलने के लिए हो जाइए तैयार! टीजर हुआ रिलीज!