Himachal First OTT Platform: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां प्रदेश के प्रोडक्शन हाउस हिमालयन वेलोसिटी, शिमला द्वारा निर्मित पहले ओटीटी प्लेटफार्म एचवी सिनेमा का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने इस प्लेटफार्म ( Himachal First OTT Platform ) को लांच करने के लिए कम्पनी के प्रयासों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि इस मंच के माध्यम से हिमाचली कलाकार अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर पाएंगे। मुख्यमंत्री ने प्रोडक्शन हाऊस को भविष्य की परियोजनाओं के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कंपनी के प्रबंध निदेशक पुष्पराज ठाकुर भी उपस्थित थे।
एचवी सिनेमा के लॉन्च से निम्नलिखित लाभ होंगे: (Himachal First OTT Platform Benefit)
- स्थानीय कलाकारों को प्लेटफार्म: हिमाचली कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा।
- सांस्कृतिक संवर्धन: हिमाचल की सांस्कृतिक धरोहर और लोककला को बढ़ावा मिलेगा।
- स्वतंत्र कंटेंट क्रिएशन: स्थानीय फिल्म निर्माताओं और कंटेंट क्रिएटर्स को स्वतंत्रता और अवसर मिलेगा।
- आर्थिक विकास: राज्य में फिल्म और मीडिया उद्योग को बढ़ावा मिलने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
- व्यापक दर्शक पहुंच: ओटीटी प्लेटफार्म के माध्यम से हिमाचली कंटेंट को देश और विदेश में भी दर्शकों तक पहुंचाया जा सकेगा।
- Himachal News: उद्योग मंत्री हर्षवर्धन को सीपीएस रामकुमार की सलाह..! अपने वक्तव्य को करे करेक्ट..
- Shimla News: समेज त्रासदी में लापता हुए लोगों में से चार शव सुन्नी के दोघरी में हुए बरामद, अब तक 14 शव बरामद..!
- Sanjay Leela Bhansali First Film: संजय लीला भंसाली की पहली फिल्म ‘खामोशी: द म्यूजिकल’ को 28 साल पूरे!
- Pushpa 2: The Rule की टीम ने भंवर सिंह शेखावत को दिलचस्प पोस्टर के साथ दी जन्मदिन की शुभकामनाएं..!
- Sex Racket in Kullu: कुल्लू के भुंतर में देह व्यापार का भंडाफोड़, 10 महिलाएं रेस्क्यू