Document

Himachal High Court ने घटिया दवाईयों के उत्पादन पर लिया संज्ञान, दवा परीक्षण प्रयोगशाला पर मांगी जानकारी

Himachal News, CPS Appointment Case, Himachal HIGH COURT, Himachal High Court Himachal High Court Decision Shimla News:

प्रजासत्ता ब्यूरो | 19 सितम्बर
Himachal High Court took cognizance of the production of substandard medicines: हिमाचल प्रदेश के उद्योगों में निर्मित दवाए पिछले कुछ वर्षों से केन्द्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन के तय मानकों पर सही नहीं उतर पा रही है। जिसको लेकर केन्द्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (Central Drugs Standard Control Organization) समय समय पर ड्रग जारी करता रहा है। लेकिन दवा उद्योगों की इसकी गुणवत्ता में सुधार नहीं कर रहे हैं। वहीँ इस मामले पर हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट (Himachal High Court) ने कड़ा संज्ञान लिया है।

kips1025

बता दें कि घटिया दवाईयों (Substandard Medicines) के उत्पादन पर दैनिक समाचार पत्र में छपी एक खबर पर संज्ञान लेते हुए प्रदेश हाईकोर्ट जनहित में याचिका दर्ज की है। इस मामले सुनवाई के दौरान अदालत ने राज्य सरकार से पूछा है कि दवा परीक्षण प्रयोगशाला में नियमित कर्मचारी की तैनाती क्यों नहीं की गई है जिसे इस मामले में जिम्मेवार ठहराया जा सके।

घटिया दवाईयों के उत्पादन पर Himachal High Court ने लिया संज्ञान

मुख्य न्यायाधीश एमएस रामचंद्र राव और न्यायाधीश अजय मोहन गोयल की खंडपीठ ने मामले की अगली सुनवाई 16 नवंबर को निर्धारित की है। अदालत ने राज्य सरकार से यह भी पूछा है कि क्या दवा उत्पादकों ने निजी दवा प्रयोगशाला से परीक्षण करवाया है या नहीं। यदि परीक्षण के दौरान दवाईयां घटिया पाई गईं तो क्या राज्य सरकार को सूचित किया गया या नहीं। इसके आलावा अदालत ने निजी दवा प्रयोगशालाओं के खिलाफ की कार्रवाई के बारे में भी शपथपत्र मांगा है।

उल्लेखनीय है कि पीपल फोर रिस्पांसिबल गवर्नेंस (People for Responsible Governance) संस्था ने अदालत को बताया कि वर्ष 2014 में उद्योग विभाग की ओर से 3.50 करोड़ रुपये प्रयोगशाला के निर्माण के लिए खर्च किए हैं। इसके बावजूद अभी तक इसे चालू नहीं किया गया है। इसके अलावा केंद्र सरकार ने 12वीं पंच वर्षीय योजना के तहत 30 करोड़ रुपये की राशि जारी की थी। इस मामले में जानकारी मिलने के बाद अदालत ने राज्य सरकार से प्रयोगशाला के निर्माण के बारे में भी ताजा स्टेटस रिपोर्ट मांगी है।

बता दें कि राष्ट्रीय औषधि नियामक (National Drug Regulator) और केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने हिमाचल के उद्योगों में निर्मित दवाइयों के नमूनों को गुणवत्ता के मानकों पर खरी नहीं उतरने पर घटिया घोषित किया था। जबकि कुछ नमूने को नकली पाया गया। नकली पाई जाने वालों में पशु चिकित्सा दवा भी शामिल है। इन घटिया और नकली दवाइयों के निर्माता बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़, कालाअंब के साथ-साथ पांवटा साहिब के औद्योगिक समूहों में स्थित हैं।

Himachal News: पूर्व जयराम सरकार के वितीय कुप्रबंधन के खिलाफ डिप्टी सीएम ने मुख्यमंत्री को सौंपा श्वेत पत्र

Shahrukh Khan ने नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में Gold Medal जीत कर किया हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन !

बद्दी: ICICI Bank का एटीएम तोड़कर लाखों की लूट

Himachal News: भाजपा विधायकों ने सीएम सुक्खू को सौंपा 13.80 लाख का चैक

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube