शिमला |
Himachal News: चुनाव आयोग के निर्देश के बाद हिमाचल प्रदेश के गृह सचिव अभिषेक जैन को उनके पद से हटा दिया गया है। इस सम्बंध में सोमवार को मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने अधिसूचना जारी कर दी है। चुनाव आयोग के आदेश की अनुपालन करते हुए प्रदेश सरकार ने गृह सचिव अभिषेक जैन को उनके पद से रिलीव करने के आदेश जारी किए गए हैं।
दरअसल, लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों के गृह सचिव को हटाने का आदेश दिया है। इसमें हिमाचल प्रदेश के गृह सचिव के पद पर कार्यरत अभिषेक जैन भी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि जैन के पास गृह विभाग के अलावा विजिलेंस और आईटी का भी जिम्मा है। इसके अलावा वह वित्त, योजना, आर्थिकी व सांख्यकी, 20 सूत्रीय कार्यक्रम,श्रम व रोजगार और प्रिंटिंग व स्टेशनरी तथा मुख्यमंत्री के सचिव का भी अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे हैं।
भवानी पठानिया ने Moye Moye और #JaiSuprimCourt के तंज से बागियों को चिढ़ाया…
Electoral Bond: सुप्रीम कोर्ट की SBI को फटकार- इलेक्टोरल बॉन्ड की डिटेल को लेकर सेलेक्टिव न बने