प्रजासत्ता ब्यूरो |
Himachal Politics: हिमाचल विधानसभा सत्र (Himachal Assembly Session) के दूसरे दिन भी कांग्रेस की विधानसभा चुनावों के दौरान दी गई गारंटियों को लेकर विपक्षी दल बीजेपी लागातार हमलावर है। शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बीजेपी विधायक (BJP MLA) टोकरियों में गोबर लेकर विधानसभा (Cow Dung Protest) पहुंचे और प्रदर्शन कर कांग्रेस सरकार को गारंटियों की याद दिलाई। इसी के साथ बीजेपी ने सरकार से जल्द दो रुपए किलो गोबर खरीदने की भी मांग की। बीजेपी ने सुक्खू सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी भी की।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश की जनता को झूठी गारंटियां दी। एक साल पूरा हो गया और अभी तक कांग्रेस ने कोई भी गारंटी पूरी नहीं की। अब गारंटिया उनके गले पड़ गई है। उन्होने कहा कि इन गारंटियों को न जनता को भूलने देंगे और न ही कांग्रेस के नेताओं को। भाजपा समय समय पर इन गारंटियों की याद दिलाती रहेगी।
नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की दूसरी गारंटी दो रुपए किलो गोबर खरीदने की थी एक साल हो गया लेकिन किसानों से गोबर नहीं खरीदा गया है। अब लोकसभा के चुनाव नजदीक आ रहे हैं तो कांग्रेस सरकार गोबर खरीदने की बात कर रही है।
बता दें कि इससे पहले, मंगलवार को भाजपा विधायकों ने सुक्खू सरकार की 10 गारंटी योजना को लेकर प्रदर्शन किया था। इस दौरान भाजपा के सभी विधायक गले में पोस्टर डाले नजर आए थे। जिनमें कांग्रेस की दी हुई चुनावी गारंटियां लिखी हुई थी।
दरअसल, कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव से पहले 10 गारंटियां दी थी। इनमें कांग्रेस ने कहा था कि उनकी सरकार बनी तो वह पशुपालकों से दो रुपये किलो गोबर खरींदेंगे। लेकिन अब तक एक साल के कार्यकाल के बाद भी सरकार गोबर खरीद शुरू नहीं कर पाई है। हालांकि, सीएम सुखविंदर सुक्खू (Sukhwinder Sukhu) ने कहा है कि नए साल से गोबर खरीद शुरू हो जाएगी। लेकिन विधानसभा के शीत सत्र में दूसरे दिन भी भाजपा विधायकों ने अनोखा प्रदर्शन कर कांग्रेस सरकार को अपने वादे की याद दिलाई।
Himachal Politics: सरकार की नाकामियों के जश्न से प्रियंका गांधी ने बनाई दूरी :- जयराम ठाकुर
SBI WhatsApp Banking Service: जानें! अब घर बैठे SBI की सुविधा पाने का क्या है आसान तरीका
Hamirpur News: शिकार करने गए व्यक्ति की गोली लगने से मौत, गोली मारने वाला गिरफ्तार