Himachal Politics: शिमला पुलिस ने कांग्रेस के बागी व गगरेट के निष्कासित विधायक चैतन्य शर्मा (Chaitanya Sharma) के पिता और हमीरपुर (Hamirpur) से निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा ( Ashish Sharma )के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दोनों के विरूद्ध शिमला के बालूगंज पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज हुई है। आरोपितों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराएं लगाई गई हैं। कांग्रेस के दो विधायकों संजय अवस्थी और भुवनेश्व गौड़ की शिकायत पर पुलिस ने यह एक्शन लिया है। इनके अलावा एफआईआर में अन्य अज्ञात लोगों को भी नामजद किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, एफआईआर में 171 ए और 171सी, 120 बी और भ्र्ष्टाचार निवारण अधिनियम के सेक्शन 7 व 8 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। भ्र्ष्टाचार निवारण अधिनियम लगने से नामजद लोगों की परेशानी बढ़ेगी, क्योंकि पीसी एक्ट में जमानत का प्रावधान नहीं है। माना जा रहा है कि जांच आगे बढ़ने पर एफआईआर में क्रॉस वोटिंग करने वाले अन्य विधायकों की भी मुश्किलें बढ़ सकती है।
शिमला के एसपी संजीव गांधी ने बालूगंज थाने में एफआईआर दर्ज करने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामले में जांच की जा रही है। बता दें कि हमीरपुर से निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा और गगरेट के विधायक चैतन्य शर्मा के पिता राकेश शर्मा पर राज्यसभा चुनाव में वोटों की खरीद फरोख्त करने और करोड़ों के लेन देन करने के आरोप लगाए गए हैं।
Himachal की कलह सुलझाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बनाई 6 सदस्यों की कमेटी
Electoral Bond Case: SBI की अर्जी पर आज अहम सुनवाई, क्या सुप्रीम कोर्ट बढ़ाएगा समय सीमा..?
Himachal Politics: राज्यसभा सांसद चुनाव के लिए कांग्रेस सरकार विधायकों पर बना रही दबाव : जयराम