शिमला |
Himachal Pradesh Rajya Chayan Aayog: हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर 30 मार्च को पहली भर्ती परीक्षा आयोजित कर रहा है। हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग भंग होने के बाद राज्य चयन आयोग की यह पहली भर्ती प्रक्रिया है। उल्लेखनीय है कि दिसंबर 2022 में कर्मचारी चयन आयोग की पोस्ट कोड 965 जेओए आईटी की भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का पता चला था। इसके बाद जांच में 14 से अधिक भर्तियों के पेपर लीक होने की बात सामने आई थी। इस वजह से प्रदेश सरकार ने पिछले साल जनवरी में कर्मचारी चयन आयोग को भंग कर दिया था।

आवेदन अस्वीकृति के विरुद्ध अगर कोई उम्मीदवार अपना पक्ष रखना चाहता है तो वह इसे विज्ञापन में अपेक्षित सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ 4 मार्च तक आयोग के प्रशासनिक अधिकारी कार्यालय के ईमेल पते पर भेज सकते हैं। ऐसा न करने पर आवेदक की उम्मीदवारी खारिज कर दी जाएगी और 4 मार्च के बाद किसी भी पक्ष पर विचार नहीं किया जाएगा। युवाओं को 10 मार्च से एडमिट कार्ड मिलना शुरू हो जाएंगे। वह वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।
Himachal Politics: मंत्री पद या काँटों का ताज…सुधीर के बाद अब राणा का भी मत्री पद लेने से इंकार…
जगत प्रकाश नड्डा ने AIIMS Bilaspur में कई नई सुविधाओं का किया शुभारंभ
अवैध खनन के खिलाफ ख़बर लगाने पर पत्रकार का अपहरण करने का मामला