Document

Himachal Pradesh Weather: IMD ने बताया हिमाचल प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम का मिज़ाज, जानिए किस दिन होगी बारिश और बर्फबारी

Himachal Pradesh Weather, Weather Update

प्रजासत्ता ब्यूरो |
Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में मौसम के मिजाज एक बार फिर बदलने वाला हैं। हालांकि प्रदेश में बीते दिनों हुई भारी बर्फ़बारी से बाधित 130 सड़कें मौसम खुलने के बावजूद भी बहाल नहीं हो पाई है। बारिश और बर्फ़बारी से बिजली विभाग के 62 बिजली ट्रांसफार्मर खराब पड़े हैं। हिमपात से बिजली लाइनों को भारी क्षति पहुंची है। ऐसे में मौसम का मिजाज बदलने से प्रदेश में कई विभागों की मुश्किलें बढ़ने वाली है।

kips1025

क्योंकि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक 17 से 20 फरवरी तक प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश होगी। हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश से तापमान में गिरावट आएगी। इससे लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा।

हिमाचल प्रदेश में सप्ताह भर से मौसम साफ बना हुआ है। इससे ठंड का असर कम हुआ है और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। राजधानी शिमला में सोमवार को हल्के बादल छाए रहे। राज्य के उच्च पर्वतीय इलाकों में भी मौसम खराब रहा।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि 17 फरवरी से हिमाचल प्रदेश में पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आएगा। विक्षोभ का ज्यादा असर 18 और 19 फरवरी को देखने को मिलेगा। इस दौरान शिमला, कुल्लू, चंबा, मंडी, लाहौल स्पीति और किन्नौर ज़िला के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होगी, जबकि निचले क्षेत्र में बारिश की संभावना है।

हालांकि उनका कहना है कि अगली 24 घंटे के दौरान राज्य के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हल्का हिमपात हो सकता है, जबकि अन्य भागों में मौसम साफ बना रहेगा। 15 और 16 फरवरी को समूचे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा।

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र शिमला के मुताबिक सोमवार को प्रदेश में 130 सड़कें बंद हैं। जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में सबसे अधिक 68 सड़क मार्ग बाधित हैं। सड़कोंको बहाल करने के लिए नेशनल हाइवे अथॉरिटी और पीडब्ल्यूडी ने मशीनरी लगाई हैं। अधिकारियों के मुताबिक बर्फ से ढके दूरदराज के इलाकों में सड़कें खुलने में समय लग सकता है।

Himachal Pradesh Weather | Himachal Pradesh Weather Update

Himachal Pradesh Weather: IMD ने बताया हिमाचल प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम का मिज़ाज, जानिए किस दिन होगी बारिश और बर्फबारी

Rajya Chayan Aayog : भ्रष्टाचार मुक्त चयन प्रक्रिया लागू करेगा राज्य चयन आयोग

Himachal Sports Policy : प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए सरकार तैयार कर रही नई खेल नीति

Sirmour News : बच्चों को गुड टच व बैड टच के प्रति दी गई जानकारी

Himachal Budget Session 2024: 14 फरवरी से शुरू होगा हिमाचल विधानसभा का Budget Session, सीएम सुक्खू 17 फरवरी को पेश करेंगे बजट

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube