शिमला |
Himachal Pradesh Weather Update: हिमाचल प्रदेश के कई भागों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव हो रहा है। पहाड़ों पर इससे अगले 48 घंटे तक बारिश-बर्फबारी के आसार है। खासकर, कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिलों में शुक्रवार सुबह से ही मौसम खराब हो गया है और शीतलहर भी बढ़ गई है। शिमला में भी बादल छाए हुए हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की माने तो 22 और 23 दिसंबर को अधिक ऊंचाई वाले कुछ एक क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है, जबकि अन्य इलाकों में बारिश हो सकती है। इससे पहाड़ों पर फिर से ठंड लौटेगी। देशभर के पर्यटकों को भी नए साल से पहले ही बर्फ़बारी देखने को मिलेगी।
कुल्लू और लाहौल के ऊचाईयों में बर्फबारी की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने सैलानियों को संवेदनशील क्षेत्रों की ओर न जाने की सलाह दी है। सर्दी के मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन ने 3,000 मीटर की ऊचाई से ऊपर ट्रैकिंग गतिविधियों पर रोक लगा दी है।
इन क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, 22 और 23 दिसंबर को राज्य के मध्य और उच्च पर्वतीय कुछ क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। अगले 48 घंटों में चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, किन्नौर, शिमला और सिरमौर जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है।
इसके साथ ही चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, लाहौल-स्पीति और किन्नौर के ऊचे इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है। इसके बाद राज्य में वर्षा कम होने की संभावना है। इस अवधि के दौरान औसत अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री और औसत न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट हो सकती है।
न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 11.0, सुंदरनगर 0.5, भुंतर 0.5, कल्पा 2.6, धर्मशाला 8.2, ऊना 2.7, नाहन 8.2, पालमपुर 5.0, सोलन 1.1, कांगड़ा 6.5, मंडी 1.1, चंबा 3.2, डलहौजी 11.1, जुब्बड़हट्टी 8.5, कुफरी 9.1, कुकुमसेरी -8.6, नारकंडा 6.7, रिकांगपिओ 5.1, सेऊबाग 2.0, धौलाकुआं 4.7, बरठीं 2.2, समदो -3.1, पांवटा साहिब 9.0 और सराहन में 2.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।