Himachal Snowfall News: हिमाचल प्रदेश में सोमवार (23 दिसंबर) सुबह से ही बारिश और बर्फबारी (Himachal Snowfall) ने ठंड बढ़ा दी है। बर्फबारी की वजह से तापमान में भी गिरावट आई है, इसकी वजह से लोगों की आवाजाही भी प्रभावित हुई है। मनाली और लाहुल स्पीति में भारी बर्फबारी के कारण लगभग 4000 पर्यटक फंस गए हैं। बताया जा रहा है कि अटल टनल रोहतांग के आसपास चार से छह इंच तक हिमपात हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को मनाली व लाहुल स्पीति के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात से 4 हजार के करीब पर्यटक फंस गए। 3000 पर्यटकों को पुलिस ने पांच घंटे में रेस्क्यू कर लिया है, लेकिन 1000 के करीब पर्यटकों को निकालने का कार्य रात तक जारी रहा। अटल टनल रोहतांग के आसपास चार से छह इंच तक हिमपात हुआ है।
हिमाचल प्रदेश में सोमवार को दिन में 11 बजे के आसपास बर्फ के फाहे गिरना शुरू हुए तो लाहुल पुलिस ने पर्यटकों को मनाली की ओर भेजना शुरू कर दिया, लेकिन साउथ पोर्टल में उतराई में वाहन स्किड होने लगे जिस कारण लंबी लाइन लगती गई। इससे वाहनों की लंबी लाइन लग गई।
हालांकि मनाली पुलिस ने सोलंगनाला से तो सभी पर्यटकों को मनाली भेज दिया, लेकिन जो लाहुल चले गए थे वे साउथ पोर्टल में फंस गए। पांच घंटे में तीन हजार पर्यटकों को रेस्क्यू किया गया है। पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर वाहनों को बारी-बारी निकालना शुरू कर दिया है।
पुलिस के मुताबिक धुंधी पुल से सोलंगनाला की ओर सैकड़ों वाहन भेज दिए हैं। लेकिन साउथ पोर्टल से धुंधी तक के दायरे में अधिक वाहन अभी भी फंसे हैं। जिन्हे निकाला जा रहा है। DSP मनाली, SDM मनाली और SHO मनाली पुलिस टीम के साथ मौके पर हैं. ताजा जानकारी मिलने तक 700 से अधिक वाहनों को निकाला जा चुका है।
- HP Assembly Winter Session: हिमाचल विधानसभा में पहली बार शून्यकाल आयोजित: जनहित के मुद्दों पर चर्चा.!
- Himachal News: धर्मशाला में बेरोजगार युवाओं का प्रदर्शन: नियमित भर्तियों और ठोस नीति की मांग
- Bilaspur: चोखणाधार पेयजल योजना पर शातिर चोरों की नज़र, काट कर ले गए दो फुट पाइप..!
- Bajaj Pulsar N125 Price: बजाज की इस बाईक में मिलेगा स्टाइलिश लुक के साथ पावरफुल इंजन
- Himachal News: न्यायमूर्ति जी.एस. संधावालिया बने हिमाचल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश..!
- Winter Foot Care Tips: सर्दियों में पैरों की देखभाल के लिए अपनाए शहनाज़ हुसैन के ये आसान घरेलू उपाय..!
Himachal Snowfall News: हिमाचल में मौसम ने ली करवट..! बर्फबारी से किसानों-बागवानों और पर्यटकों में खुशी की लहर..