Document

Himachal Weather: शीतलहर की चपेट में हिमाचल, बर्फ के फाहों का पर्यटकों ने लिया आनंद

Himachal Weather

शिमला |
Himachal Weather: हिमाचल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बीते दिन हुई बर्फबारी से पूरा राज्य शीतलहर की चपेट में आ गया है। अटल टनल रोहतांग के दोनों छोर पर मंगलवार को बर्फ (Snowfall in Manali ) के फाहे गिरे। राज्य के 10 स्थानों का न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया है। पहली बार सुंदरनगर, भुंतर व मंडी में न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया है। पहाड़ों पर हुए हिमपात से मनाली में पर्यटन कारोबार ने रफ्तार पकड़ ली है। अन्य राज्यों से आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है।

kips1025

अटल टनल के दोनों छोर पर पर्यटकों ने बर्फ के फाहों का आनंद लिया। कोकसर, कुठ बिहाल, नार्थ पोर्टल व सिस्सू में बर्फ के फाहे गिरे। जानकारी के अनुसार रोहतांग दर्रे समेत शिंकुला, बारालाचा, कुंजम दर्रे व लाहुल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हुआ है। मंगलवार सुबह ही मौसम ने करवट बदली और चोटियों में हिमपात व घाटी में बारिश का क्रम शुरू हो गया। रोहतांग, बारालाचा, कुंजुम दर्रा समेत मनाली की ऊंची चोटी मकरवे, शिकरवे, सेवन सिस्टर पीक, मनाली पीक, लद्दाखी पीक, हनुमान टिब्बा, देउ टिब्बा, हामटा पास में बर्फ का फाहे गिरे हैं।

वहीँ मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने राज्य के सभी भागों में 16 दिसंबर तक (Himachal Weather Update) मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान जताया है। वहीं, 17 मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ स्थानों पर बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में यह बदलाव आने की संभावना है। 18 दिसंबर से फिर पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है।

पहाड़ों पर हो रहे हिमपात से पर्यटन कारोबार गति पकड़ेगा। क्रिसमस व न्यू में पर्यटक कारोबार बेहतर रहेगा। मंगलवार को भी अटल टनल के दोनों ओर पर्यटकों का मेला लग गया। स्नो प्वाइंट पर आए पर्यटकों का स्वागत बर्फ के फाहों से हुआ। पर्यटकों ने बर्फ के फाहों का आनंद लिया।

Himachal Weather Update: हिमाचल में बारिश के साथ ऊंचाई वाले इलाकों में हुई ताजा बर्फबारी

Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में दिखी बड़ी चूक, भीतर-बाहर धुआं स्प्रे कर हंगामा

First Act Trailer: Prime Video की बाल कलाकारों पर एक दमदार डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ ‘फर्स्ट एक्ट’ का ट्रेलर जारी

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories