Document

Himachal Weather: प्रदेश के निचले क्षेत्रों में बारिश, व ऊंचाई वाले भागों ने फिर ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर..!,

Himachal Weather: प्रदेश के निचले क्षेत्रों में बारिश, व ऊंचाई वाले भागों ने फिर ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर..!,

Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों ने फिर बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। वहीँ निचले क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई है। ताजा बर्फबारी से शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। राज्य के शिमला, किन्नाैर, कुल्लू, लाहाैल-स्पीति, मंडी, कांगड़ा व सिरमाैर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बीती रात से रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है।

kips1025

माैसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 16, 21 व 22 जनवरी को मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई है। इसके अलावा निचले पर्वतीय-मैदानी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। विभाग के अनुसार 17 से 20 जनवरी तक राज्य के मध्य और उच्च पर्वतीय कुछ स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले 3-4 दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है। 15 से 20 जनवरी तक निचले पहाड़ी व मैदानी क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट है।

गुरुवार को हुई बर्फबारी और बारिश से किसानों-बागवानों व पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल गए हैं। बाहरी राज्यों से पर्यटक हिमाचल पहुँच रहे हैं और बर्फबारी का खूब आनंद ले रहे हैं। हालांकि बर्फबारी के बाद पूरे क्षेत्र में शीतलहर बढ़ गई है।

शिमला में न्यूनतम तापमान 1.6, सुंदरनगर 6.0, भुंतर 2.7, कल्पा -2.0, धर्मशाला 5.3, ऊना 3.2, नाहन 6.0, केलांग -5.5, पालमपुर 3.0, मनाली 1.2, कांगड़ा 6.5, मंडी 6.6, बिलासपुर 6.9, हमीरपुर 5.2, डलहाैजी 0.9, कुफरी -1.4, कुकुमसेरी -11.1, नारकंडा -1.5, भरमाैर 0.2, रिकांगपिओ 0.2, सेऊबाग 3.0, धाैलाकुआं 8.8, बरठीं 5.1, कसाैली 3.0, सराहन 0.7, देहरा गोपीपुर 5.0, ताबो -11.6 व बजाैरा में 4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube