Himachal Weather Updates: हिमाचल प्रदेश में मानसून की भारी बारिश ने कहर मचा रखा है, और आने वाले 24 घंटे एक बार फिर लोगों की परेशानी बढ़ा सकती हैं। मौसम विज्ञान केंद्र में राज्य के पांच जिलों के लिए फ्लैश फ्लड का अलर्ट जारी किया है।
जारी अलर्ट के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, शिमला, चंबा, मंडी और सिरमौर जिलों के कुछ इलाकों में फ्लैश फ्लड की संभावना है। वहीं, अगर बीते 24 घंटे की बात की जाए तो ज्यादातर इलाकों में मानसून सामान्य ही रहा है।
Himachal Weather Updates: हिमाचल में 7 अगस्त और 8 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट
जानकारी के अनुसार मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने अगामी 7 अगस्त और 8 अगस्त को राज्य के कई हिस्सों में भारी से भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि राज्य के तीन जिलों चंबा, कांगड़ा और मंडी के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान हिमाचल प्रदेश में सामान्य बारिश रिकॉर्ड की गई है। इस दौरान बारिश का प्रभाव ज्यादातर उत्तर क्षेत्र में देखने को मिला। लाहौल स्पीति, किन्नौर और कुल्लू जिला की ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश हुई है।
उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य बारिश होगी, लेकिन 7 अगस्त और 8 अगस्त की रात को भारी बारिश हो सकती है। ऐसे में उन्होंने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की गई है।
- Himachal News: चंबा में स्थापित होगा पहला ग्रीन हाइड्रोजन आधारित मोबिलिटी स्टेशन
- Pushpa 2 Shoot Update: ‘पुष्पा 2: द रूल’ के क्लाइमेक्स में शानदार एक्शन सीक्वेंस की रिपोर्ट!
- Himachal News: समेज त्रासदी में लापता हुए दो लोगों के शव हुए बरामद..! प्रदेशमें 45 लोग अभी भी लापता
-
Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में फ्लैश फ्लड को लेकर अलर्ट..!