Himachal News: पंजाब के पठानकोट से अगवा (Pathankot Child Kidnapping Case ) किए गए मासूम बच्चे को पंजाब पुलिस ने सफलतापूर्वक बरामद कर लिया है। इस सनसनीखेज वारदात में हिमाचल प्रदेश के नूरपुर निवासी अमित राणा को मास्टरमाइंड के रूप में पहचाना गया है। जानकारी के अनुसार बच्चे का अपहरण शुक्रवार दोपहर पठानकोट की शाह कॉलोनी से किया गया था। अपहरणकर्ताओं ने बच्चे के परिवार से दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी।
हालांकि, पंजाब पुलिस ने हिमाचल प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर तत्परता से कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया। इस किडनैपिंग के मास्टरमाइंड अमित राणा को बीएसएफ से बर्खास्त किया जा चुका है। पुलिस का मानना है कि इस वारदात में उसके अलावा भी अन्य लोग शामिल हो सकते हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
बच्चे के सुरक्षित बरामदगी की खबर सुनकर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। लोग पंजाब पुलिस की तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी पुलिस की तारीफों के पुल बंध रहे हैं। इस मामले में खुद डीआईजी व पुलिस के उच्च अधिकारी व अन्य पुलिस अधिकारी पीड़ित परिवार के साथ मिले, और बच्चे को सकुशल परिवार को सौंपा।
उन्होंने ने यह भी खुलासा किया कि प्रारंभिक जांच में यह प्रतीत हो रहा है कि इस अपराध में एक से अधिक लोग शामिल थे। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि पंजाब पुलिस ने हिमाचल की नूरपुर पुलिस की मदद से चंद घंटों में ही मासूम बच्चे को बरामद कर लिया। इस सिलसिले में पुलिस ने हिमाचल नंबर की कार (47B-1780) को भी कब्जे में ले लिया है।
बता दें कि बच्चे को पठानकोट की शाह कॉलोनी से शुक्रवार दोपहर किडनैप (Pathankot Child Kidnapping Case) किया गया था। शुक्रवार दोपहर 2:48 मिनट पर छह साल का माहिर बस से नीचे उतर अपनी बहन के साथ घर की तरफ जाने लगा। जब मोहल्ले में पहुंचा तो कार (एचपी47 बी-1786) पर सवार होकर कुछ लोग आए और बच्चे को कार में बिठा कर ले गए। बच्चे के साथ चल रही उसकी बहन के पास चिट्ठी फेंक गए। अपहरणकर्ताओं ने बच्चे के परिवार से दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। हालांकि, पंजाब पुलिस ने हिमाचल प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर तत्परता से कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया।
- Himachal News: सुक्खू सरकार ने 20 महीने में लिया 21 हजार करोड़ से अधिक का ऋण, जानिए पूरी जानकारी
- Atal Medical and Research University: सुंदरनगर के बलध रोपड़ी में मिलेगा अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी को अपना कैम्पस
- Himachal News: पूर्व CM ने ड्रोन से जासूसी के लगाए आरोप, सीएम सुक्खू बोले – कहीं ED-CBI तो नहीं कर रही जयराम ठाकुर की जासूसी?
- एक्ट्रेस! Ishita Raj निकली Hardik Pandya की दीवानी, एक्ट्रेस ने क्रिकेटर के लिए बयां की फीलिंग्स,
-
Himachal News: पूर्व CM ने ड्रोन से जासूसी के लगाए आरोप, सीएम सुक्खू बोले – कहीं ED-CBI तो नहीं कर रही जयराम ठाकुर की जासूसी?’